आज केरल पहुंचने के बाद तेज होगी गति
Advertisement
20 तक धनबाद में दस्तक दे सकता है मॉनसून
आज केरल पहुंचने के बाद तेज होगी गति धनबाद : धनबाद में मॉनसून इस वर्ष 20 जूनके करीब दस्तक दे सकता है. हालांकि, अभी तक यहां प्री-मॉनसून बारिश भी शुरू नहीं हो पायी है. मौसम विभाग के मुताबिक आठ जून को माॅनसून केरल के तट पर पहुंच सकता है, जबकि पहले इसके 30 मई तक […]
धनबाद : धनबाद में मॉनसून इस वर्ष 20 जूनके करीब दस्तक दे सकता है. हालांकि, अभी तक यहां प्री-मॉनसून बारिश भी शुरू नहीं हो पायी है. मौसम विभाग के मुताबिक आठ जून को माॅनसून केरल के तट पर पहुंच सकता है, जबकि पहले इसके 30 मई तक पहुंचने की बात कही गयी थी. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिणी अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं. यह केरल के साथ-साथ महाराष्ट्र के तट पर भी आठ जून को ही पहुंच सकता है.
सनद हो कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सबसे पहले केरल में ही दस्तक देता है. केरल से झारखंड तक पहुंचने में 10 दिनों से अधिक समय लग सकता है. शुक्रवार को भी धनबाद में दिन भर बादल आते-जाते रहे. आज यहां का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बादल छाने तथा बारिश नहीं होने से यहां ऊमस बढ़ गयी है.
एक-दो दिनों में प्री-मॉनसून बौछार होने की उम्मीद है. बारिश नहीं होने से यहां के जलाशयों की स्थिति गंभीर होती जा रही है. जल स्तर भी गिरता जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट की स्थिति गंभीर होती जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement