धनबाद : शहर में पानी की किल्लत से हर वर्ग परेशान है. कहीं दो-तीन दिन बाद तो कहीं हफ्ते में एक बार पानी खुल रहा है. जलापूर्ति की सबसे अधिक परेशानी मास्टरपाड़ा (हीरापुर) में है. यहां पिछले 40 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हुई है. मुहल्ले के हजारों लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. वैकल्पिक व्यवस्था नहीं रहने से लोग विवश होकर पानी खरीद रहे हैं. यहां कुछ घरों में बोरिंग है लेकिन उसका पानी इतना खारा है कि पीया नहीं जा सकता है.
Advertisement
मास्टर पाड़ा में 40 दिनों से जलापूर्ति बाधित, बूंद-बूंद को तरस रहे लोग
धनबाद : शहर में पानी की किल्लत से हर वर्ग परेशान है. कहीं दो-तीन दिन बाद तो कहीं हफ्ते में एक बार पानी खुल रहा है. जलापूर्ति की सबसे अधिक परेशानी मास्टरपाड़ा (हीरापुर) में है. यहां पिछले 40 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हुई है. मुहल्ले के हजारों लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे […]
जाम मिली पाइप लाइन : लोगों की शिकायत पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने पाइप लाइन की जांच करायी. इसमें पाइप जाम मिली. अब पाइप लाइन की सफाई की जा रही है. सफाई का काम कब पूरा होगा यह बताने वाला कोई नहीं है.
करंट के डर से बाधित है काम : मास्टरपाड़ा में जिस पाइप लाइन से पानी जाता है उसी से सटाकर ऊर्जा विभाग ने एक अपार्टमेंट को बिजली का कनेक्शन दे दिया है. कर्मचारियों ने जब पाइप साफ करने के लिए गड्ढा किया तब इसकी जानकारी हुई. अब कर्मचारी करंट के कारण वहां काम करने में डर रहे हैं. पेयजल विभाग की ओर से भेजे गये कर्मचारी अब तार को हटवाने की बात कह रहे है. तार नहीं हटने पर पूरे पाइप लाइन की सफाई नहीं हो सकती है. लाइन चालू होने से जान का खतरा बना रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement