जेबीवीएनएल का सर्वे पूरा, सौंपी गयी रिपोर्ट
Advertisement
भूली में कनेक्शन देने के लिए लगाने होंगे 20 ट्रांसफाॅर्मर
जेबीवीएनएल का सर्वे पूरा, सौंपी गयी रिपोर्ट धनबाद : भूली में बीसीसीएल के एरिया में जेबीवीएनएल की ओर से बिजली देने के लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. गुरुवार को इसकी रिपोर्ट सौंप दी गयी. इसमें भूली के 1100 से 1200 उपभोक्ताओं को बिजली का कनेक्शन देने के लिए अतिरिक्त 20 ट्रांसफॉर्मर […]
धनबाद : भूली में बीसीसीएल के एरिया में जेबीवीएनएल की ओर से बिजली देने के लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. गुरुवार को इसकी रिपोर्ट सौंप दी गयी. इसमें भूली के 1100 से 1200 उपभोक्ताओं को बिजली का कनेक्शन देने के लिए अतिरिक्त 20 ट्रांसफॉर्मर लगाने की जरूरत बतायी गयी है. वहीं 20 किलोमीटर एलटी केबलिंग करनी होगी. ट्रांसफॉर्मर में लाइन देने के लिए करीब 10 किलोमीटर 11 हजार वोल्ट लाइन का काम करना होगा. इसके बाद ही जेबीवीएनएल भूलीवासियों को कनेक्शन दे पायेगा.
विभाग भेजेगा प्रपोजल : बिजली विभाग की ओर से पूरा काम करने में आने वाले खर्च का आकलन कर प्रपोजल मुख्यालय भेजा जायेगा. इसकी स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया होगी. इसके बाद ही काम शुरू होगा.
लोड के अनुसार लगेगा ट्रांसफॉर्मर : फिलहाल बीसीसीएल के एरिया में बिजली आपूर्ति के लिए 500 केवीए के 16 ट्रांसफॉर्मर लगे हैं. इसके अलावा और 20 ट्रांसफाॅर्मर लगाये जायेंगे. ताकि पूरे इलाके को कनेक्शन देने के बाद बिजली का लोड संभाला जा सके और भविष्य में लोड बढ़ने पर परेशानी न हो.
खुले तार की जगह केबलिंग की जायेगी : बीसीसीएल से टेकओवर होने वाले इलाकों में बिजली देने के लिए ऊर्जा विभाग की ओर से केबलिंग का काम होगा. इसके लिए 20 किलोमीटर तक एलटी केबलिंग की जायेगी. केबल लगाने से टोंका फंसा कर बिजली चोरी नहीं की जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement