धनबाद: बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक आर कोटीश्वरन ने कहा है कि ग्राहकों की सुविधा के लिए चालू वित्तीय वर्ष में धनबाद में बैंक की चार नयी शाखाएं खोली जायेगी. इसके अलावा 12 ब्रांच खोलने का लक्ष्य रखा गया है. धनबाद शहर के शक्ति मंदिर व कोयलानगर में जगह मिल चुकी है. जल्द ही ब्रांच खोलने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
खुलेगी इ-गैलरी : मंगलवार को धनबाद पहुंचे कार्यपालक निदेशक श्री कोटीश्वरन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बैंक ऑफ इंडिया की इ-गैलेरी धनबाद में जल्द खुलेगी. झारखंड के हजारीबाग जिले में इ-गैलरी शुरू हो गयी है.
धनबाद में बैंक मोड़ में खोलने का लक्ष्य रखा गया है. इ-गैलरी में एटीएम, कैश डिपॉजिट मशीन व कियोस होंगे. एक छत के नीचे उपभोक्ताओं को कैश निकालने, जमा करने व पास बुक अप टू डेट करने की सुविधा मिलेगी.
यह चौबीस घंटे खुली रहेगी.
स्वदेशी डेबिट कार्ड : श्री कोटीश्वरन ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया ने स्वदेशी एटीएम कार्ड लांच किया है. सेविंग एकाउंट्स होल्डर को यह कार्ड दिया जायेगा. इस कार्ड से पैसे की निकासी, जमा व इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा मिलेगी. किसानों के लिए इसे शुरू किया गया था. अब सेविंग एकाउंट होल्डर भी इसका उपयोग कर पायेंगे.
एनपीए के लिए बैंक सख्त : श्री कोटीश्वरन ने कहा कि एनपीए खत्म करने के लिए सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिया गया है. अंचल में 1398 उपभोक्ताओं ने बैंक का 29 करोड़ रुपया दबा रखा है. बकायेदारों की सूची तैयार कर सरफेसी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है.
प्राथमिकता है ग्राहक सुविधा : श्री कोटीश्वरन ने कहा कि बैंक की पहली प्राथमिकता ग्राहक सुविधा है. इसे और बेहतर करने की कोशिश की जा रही है. सिक्युरिटी सिस्टम में थोड़ी कमी है, उसे जल्द दूर कर लिया जायेगा. लोन के लिए अब भाग-दौड़ करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. प्रत्येक जोन में एमएसएमइ सिटी सेंटर शुरू किया गया है. यहां लोन से संबंधित सभी मामले दो से तीन दिनों में निष्पादित होंगे. प्रोसेसिंग सिटी सेंटर खुलने से ग्राहकों को लोन की शिकायत नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि इंस्टैंट मनी ट्रांसफर भी शुरू किया गया है. इस स्कीम के तहत सिर्फ पैसा भेजनेवाले का ही एकाउंट बैंक में होना चाहिए. एकाउंट होल्डर को बैंक में पैसा जमा करना होता है. जिसे भेजना है उसका मोबाइल नंबर बैंक को देना होता है. बैंक से कोड मिलता है. उस कोड के आधार पर संबंधित व्यक्ति एटीएम से पैसा निकाल सकता है. इस मौके पर नेशनल बैंकिंग समूह के महाप्रबंधक जैन भूषण, धनबाद अंचल के आंचलिक प्रबंधक एके सिन्हा मौजूद थे.