धनबाद: जेएनएनयूआरएम के तहत बन रही शहरी जलापूर्ति योजना का एक पार्ट इस माह के अंत तक चालू जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 26 या 29 जुलाई को इसे जनता को सुपुर्द करेंगे. जबकि दूसरा पार्ट मार्च, 2015 तक पूरा होगा.
पूरी योजना 298 करोड़ की है तथा इससे 36 जलमीनार बन रहे हैं. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार ने मंगलवार को बताया कि जमीन अधिग्रहण करने में दिक्कत हो रही थी. इसलिए इसे दो पार्टो में तैयार करके लोगों को सुपुर्द करने का निर्णय लिया गया. सिन्दरी वाला पार्ट बनकर तैयार है. श्री कुमार ने बताया कि अभी उद्घाटन की संभावित तिथि 26 या 29 जुलाई है.