धनबाद: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के प्रदेश अध्यक्ष पद पर धनबाद के डॉ एके सिंह के दोबारा चुन लिये जाने की विधिवत घोषणा सोमवार को की गयी. वह निर्विरोध चुन लिये गये हैं. इसके साथ ही द्वारिका दास जालान अस्पताल के चुनावी कार्यालय में सोमवार को वोटों की गिनती हुई. एसोसिएशन में एक मात्र महिला धनबाद की डॉ लीना सिंह उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र की उपाध्यक्ष बनी. रांची के डॉ प्रदीप कुमार सिंह एसो. के सचिव चुने गये. निर्वाचन कमेटी के अनुसार चुनाव में 98 प्रतिशत वोटिंग हुई.
25 डॉक्टर पर एक वोटर : झारखंड में आइएमए के करीब पांच हजार सदस्य हैं. 25 चिकित्सक पर एक वोटर तय किये गये थे. इन्हीं वोटरों ने इस चुनाव में भाग लिया. चूंकि हर सदस्य धनबाद आकर चुनाव में भाग नहीं ले सकता था, इसके लिए पोस्टल आर्डर से मत पत्र उनके पास भेजे गये. वोटरों ने वोट डाल मतपत्र डाक से चुनाव कार्यालय भेज दिया.
ऐसे हुआ चुनाव : आइएमए के पास अपना कोई बॉयलॉज नहीं था. इस कारण सेंट्रल (दिल्ली) के बॉयलॉज पर चुनाव कराया गया. इस कारण कुछ चिकित्सकों मे मनमानी का भी आरोप लगाया था. लेकिन पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि दिल्ली के बॉयलॉज में कुछ ऐसे तकनीकी टर्म थे, जिसे कुछ चिकित्सक नहीं समझ पाये. लेकिन अब सब ठीक हो गया है.
निर्वाचन समिति के पदाधिकारियों की अहम भूमिका : चुनाव संपन्न कराने में स्टेट एग्जिक्यूटिव कमेटी (इलेक्शन-2014) के पदाधिकारियों ने अहम भूमिका निभायी. चीफ इलेक्शन ऑफिसर डॉ एएम राय, इलेक्शन ऑफिसर डॉ (कैप्टन) यूसी राय, डॉ एसके गुप्ता, डॉ एके चक्रवर्ती पूरे चुनाव प्रक्रिया में शामिल हुए.