धनबाद : नाबालिग प्रेमिका के चक्कर में मुजफ्फरपुर से उसका प्रेमी आयुष पासवान मिलने धनबाद पहुंच गया. इधर, नाबालिग के पिता ने सदर थाना में युवक के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत कर दी. बाद में जब पूरा मामला सामने आया तो पुलिस ने युवक को बांड भरा कर जाने दिया.
मामले में धनबाद थाना की एएसआइ शीला लकड़ा ने बताया कि नाबालिग के पिता ने थाना में शिकायत की थी कि उसकी बेटी को कोई व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर परेशान कर रहा है. वह उसे मिलने के लिए तंग कर रहा है. रास्ते में युवक उनकी बेटी का पीछा भी करता है. शिकायत पर पुलिस ने युवक आयुष पासवान को फोन किया. फोन करने पर वह तुरंत थाना में हाजिर हो गया आैर पुलिस को पूरी सच्चाई बतायी. युवक का कहना था कि दोनों की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी.
बाद में लड़की ने उसे अपना व्हाट्सएप नंबर भी दे दिया आैर मिलने के लिए धनबाद बुलाया था. नाबालिग के पिता को इस बात की जानकारी मिल गयी थी. लड़की के पिता के डर से हम मिल नहीं पा रहे थे. पुलिस ने युवक को समझा- बुझाकर वापस भेज दिया आैर वहीं इस हरकत के लिए नाबालिग और उसके पिता को डांट भी लगायी.