धनबाद : कोयलांचल में कहर बरपाती गर्मी से लोगों को लगातार दूसरे दिन थोड़ी राहत मिली. मंगलवार को भी यहां पारा 40 डिग्री से नीचे 37 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. सोमवार की रात हुई भारी बारिश का असर मंगलवार को भी देखने को मिला. आज सुबह से मौसम साफ था. धूप तो निकली, लेकिन बहुत तीखी नहीं थी.
दोपहर बाद धूप में और नरमी आयी. आसमान में बादल छाने लगे तथा ठंडी हवा चलने से लोगों को काफी राहत मिली. देर शाम आसमान में बिजली कड़कने तथा किसी-किसी क्षेत्र में हल्की बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया. बुधवार को पारा 39 डिग्री रहने की संभावना है. कल भी लू नहीं चलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार 17 मई से यहां गर्मी एक बार फिर बढ़ने की उम्मीद है. पारा फिर 40 डिग्री पार जाने से लोगों की परेशानी बढ़ेगी.