13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढुलू-जगरनाथ समर्थकों में भिड़ंत, सात घायल

धनबाद/फुलारीटांड़/बरोरा : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के बाघमारा विस अंतर्गत अतिसंवेदनशील बूथ- 55 व 56 के बाहर रविवार को मतदान बाद की हिंसा में सात लाेग घायल हो गये. संघर्ष का कारण चुनावी रंजिश बताया जा रहा है. घटना बरोरा थाना क्षेत्र के टुंडू गेस्ट हाउस में शाम साढ़े चार बजे के लगभग घटी. बाघमारा विधायक […]

धनबाद/फुलारीटांड़/बरोरा : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के बाघमारा विस अंतर्गत अतिसंवेदनशील बूथ- 55 व 56 के बाहर रविवार को मतदान बाद की हिंसा में सात लाेग घायल हो गये. संघर्ष का कारण चुनावी रंजिश बताया जा रहा है. घटना बरोरा थाना क्षेत्र के टुंडू गेस्ट हाउस में शाम साढ़े चार बजे के लगभग घटी.

बाघमारा विधायक ढुलू महतो और गिरिडीह से महागठबंधन के प्रत्याशी जगरनाथ महतो के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई.
दोनों तरफ से हरवे-हथियार चमकाये गये. संघर्ष में चिटाही निवासी झामुुुमो समर्थक सुरेश महतो, किरण महतो, विनोद नापित, बैजनाथ नापित, चेतु महतो, नंदकिशोर महतो, हुलास साव और सुबोध नापित घायल हो गये.
सभी का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर महागठबंधन जगरनाथ महतो, पूर्व मंत्री ओपी लाल व कई अन्य महागठबंधन के नेता समर्थकों को देखने पीएमसीएच पहुंचे.
झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो ने मीडिया के समक्ष आरोप लगाया कि चिटाही के बूथ पर दोनों पक्षों को बराबर वोट मिला था. यहां ढुलू और चंद्रप्रकाश चौधरी के समर्थक बूथ पर कब्जा कर फर्जी वोटिंग करवाना चाहते थे. ये लोग सुबह से ही इस कोशिश में लगे थे.
श्री महतो ने आरोप लगाया कि ढुलू के समर्थक लाठी-डंडे, हरवे-हथियार से लैस होकर बूथ पर पहुंचे और विरोध करने पर झामुमो समर्थकों के साथ मारपीट शुरू कर दी. कहा कि इसमें चंद्रप्रकाश के भाई रोशन लाल और धीरेंद्र गुप्ता भी शामिल हैं. उन्होंने सुरक्षाकर्मियों पर मूकदर्शक बने रहने का आरोप लगाया.
संघर्ष के बाद टुंडू में दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है. धनबाद सीसीआर डीएसपी जगदीश प्रसाद, साइबर डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा व बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार सहित कई थानाें की पुलिस टुंडी में कैंप कर रहे हैं. धनबाद जिला मुख्यालय से भी बल मंगवाया गया है. दोनों पक्ष चिटाही बस्ती के रहनेवाले हैं. देर संध्या पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो भी धनबाद घायलों से मिलने पहुंचे.
गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के टुंडू स्थित अति संवेदनशील बूथ 55-56 के बाहर की घटना
विधायक ढुलू महतो के समर्थकों पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का आरोप
कई ढुलू समर्थकों को भी आयी चोट
घायलों से मिलने पीएमसीएच पहुंचे विपक्ष के नेता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें