धनबाद : बैशाख में कोयलांचल जलने लगा है. अधिकतम पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. हीट वेव के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. शनिवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज गर्म था. दिन चढ़ने से पहले ही धूप तीखी हो गयी. दोपहर होते-होते लू चलने लगी. तीखी धूप बर्दाश्त के काबिल न थी.
स्कूलों की छुट्टी के बाद घर आने वाले बच्चों का हाल-बेहाल था. आज तो गर्मी इतनी अधिक थी कि घर के अंदर भी राहत नहीं मिल रही थी. पंखे की हवा भी गर्म लग रही थी. राहत के लिए लोग एसी, कूलर की तलाश कर रहे थे. लेकिन, बिजली संकट के कारण एसी, कूलर वाले भी परेशान रहे. आम लोगों के लिए तो यह मौसम बहुत परेशानी वाला है. रात में भी उमस के कारण राहत नहीं मिल रही है.