अलग-अलग बाजार में अलग-अलग कीमत ले रहे दुकानदार
धनबाद : च्छे दिन की आशा देख रही गृहिणियों पर महंगाई ने डबल अटैक किया है. पहले आलू-प्याज के भाव चढ़े, अब हरी सब्जी पहुंच से बाहर हो रही है. एक सप्ताह के अंदर सब्जी बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है. बाजार में कोई भी हरी सब्जी तीस के नीचे नहीं है. बैंगन व टमाटर के भाव तो लगातार चढ़ रहे हैं.
धनिया का पत्ता, अदरक के दामों में भी तेजी देखी जा रही है. बाजार में सब्जी भी कम नजर आ रही हैं. सब्जी व्यवसायियों का कहना है कि बाजार में मांग की तुलना में सब्जी कम आ रही है.