21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमने-सामने : धनबाद संसदीय क्षेत्र, जानें सांसद का दावा और विपक्ष का आरोप

धनबाद लोकसभा सीट से 2014 में 2,92,954 मतों से रिकॉर्ड जीत हासिल कर भाजपा नेता पीएन सिंह लगातार दूसरी बार संसद गये थे. इस चुनाव में श्री सिंह को कुल 5,43,491 मत मिले थे. जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार अजय कुमार दुबे को 2,50,537 वोट ही मिले थे. अपने दूसरे कार्यकाल में धनबाद सांसद […]

धनबाद लोकसभा सीट से 2014 में 2,92,954 मतों से रिकॉर्ड जीत हासिल कर भाजपा नेता पीएन सिंह लगातार दूसरी बार संसद गये थे. इस चुनाव में श्री सिंह को कुल 5,43,491 मत मिले थे. जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार अजय कुमार दुबे को 2,50,537 वोट ही मिले थे.
अपने दूसरे कार्यकाल में धनबाद सांसद का संसद में 92 फीसदी उपस्थिति रही. इस दौरान 45 बार चर्चाओं में हिस्सा लिया. कुल 186 सवाल उठाये. श्री सिंह ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताते हुए कई उपलब्धियां बतायी हैं. वहीं 2014 के चुनाव में दूसरे स्थान पर रहनेवाले कांग्रेस नेता अजय कुमार दुबे ने उन्हें सभी मोर्चे पर विफल बताते हुए सांसद की उपलब्धियों को खारिज कर दिया है.
कारखाना, यूनिवर्सिटी खुलवाया, जल संकट दूर कराया : पशुपति नाथ सिंह
संजीव झा
धनबाद : धनबाद के वर्तमान सांसद पशुपति नाथ सिंह अपने इस कार्यकाल से पूरी तरह संतुष्ट हैं. कहते हैं कोई एक उपलब्धि हो, तो गिनायें. पिछले पांच वर्षों के दौरान पिछले लगभग 18 वर्षों से बंद सिंदरी खाद कारखाना को फिर से चालू कराने के प्रस्ताव को न केवल कैबिनेट से मंजूरी दिलवायी. बल्कि छह हजार करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले इस कारखाना का प्रधानमंत्री के हाथों शिलान्यास करवाया.
भूमिगत आग के खतरे के कारण धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर बंद ट्रेन सेवा को पुन: चालू कराया. इसके लिए बार-बार रेल मंत्री से मिले. एक बार प्रधानमंत्री से भी बात की. इस रूट की कुछ ट्रेनें अभी चालू नहीं हो पायी है. चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही चालू हो जायेंगी. इसके साथ ही आइएसएम को आइआइटी को दर्जा दिलाने की वर्षों पुरानी मांग को पूरी कराया. यह बड़ी उपलब्धि है. धनबाद में जल संकट बड़ी समस्या थी. मोदी सरकार की नीतियों के कारण पहली बार जिला स्तर पर करोड़ों का फंड डीएमएफटी में मिला.
इससे निरसा, गोविंदपुर, चास जलापूर्ति योजना सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं पर आज काम चल रहा है. सिंदरी, बलियापुर में आज दोनों शाम पानी मिल रहा है. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय बनवाया. बोकारो में हवाई सेवा दो माह में प्रारंभ हो जायेगा. इसके लिए 44 करोड़ रुपये की लागत से रन-वे विस्तारीकरण, वेटिंग हॉल, टिकट रूम का निर्माण कार्य चल रहा है. बिजली संकट से निजात दिलाने के लिए बरमसिया एवं गोविंदपुर में दो पावर ग्रिड स्टेशन बनवाये.
धनबाद : आदमी, पशु एक ही पोखर का पानी पी रहे, यही है उपलब्धि : अजय दुबे
धनबाद : 2014 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे अजय कुमार दुबे ने वर्तमान सांसद पशुपति नाथ सिंह के दावों को झूठ का पुलिंदा बताया है. कहा कि अगर सांसद की नजर में यही विकास का पैमाना है, तो जनता ही फैसला करे कि कैसा प्रतिनिधि चाहिए. कहा धनबाद में शहर से लेकर गांव तक में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. दो वर्ष से अधिक समय बीत गया धनबाद में दोनों शाम जलापूर्ति हुए. ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति तो और वीभत्स है. एक ही पोखर में आदमी और पशु दोनों पानी पी रहे हैं.
लगातार 10 वर्षों से सांसद रहने के बावजूद कभी कोई काम सही ढंग से नहीं किया. बिजली के लिए भी लोग हर मौसम में तड़प रहे हैं. सांसद कभी क्षेत्र के लोगों के सुख-दु:ख में शामिल नहीं रहते. सिंदरी खाद कारखाना खुलवाने का दावा भी गलत है. कांग्रेस सरकार ने कारखाना खोला था. भाजपा सरकार ने बंद कराया. पीएम ने सिंदरी में शिलान्यास जरूर किया. लेकिन, लगभग एक वर्ष बाद भी वहां कोई काम नहीं हुआ. यह भी एक जुमला ही हो गया है.
धनबाद को न एम्स मिला और न ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट. 26 जोड़ी ट्रेनें छीनी गयी. दुरंतो भी वाया जसीडीह डायवर्ट हो गयी. यहां एक भी ढंग का अस्पताल नहीं खुलवा पाये. गंभीर रूप से बीमार होने पर मरीज को बाहर ले जाना पड़ता है. एयर एंबुलेंस तक यहां नहीं उतर पाता. एक भी बेरोजगार को रोजगार नहीं दिला पाये. पूरा पांच वर्ष नारा व जुमलों में ही बीत गया.
वर्ष 2014 का चुनावी आंकड़ा
वर्ष विजेता मत उप विजेता मत अंतर
2014 पीएन सिंह (भाजपा) 5,43,491 अजय दुबे (कांग्रेस) 2,50,537 292954
2004 व 2009 के चुनाव के आंकड़ा
वर्ष विजेता मत उप विजेता मत अंतर
2009 पीएन सिंह (भाजपा) 260458 चंद्रशेखर दुबे (कांग्रेस) 202474 57984
2004 चंद्रशेखर दुबे (कांग्रेस) 355499 रीता वर्मा (भाजपा) 236121 119378

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें