बरोरा : मुराईडीह पोखरिया में बरोरा पुलिस की तत्परता से शनिवार को एक युवती की जान बच गयी. बताया जा रहा है कि तोपचांची थाना क्षेत्र की मतारी पंचायत के लोदवाडीह बस्ती निवासी नन्हकू दास की पुत्री रूबी कुमारी(20) अपने परिजन की फटकार से क्षुब्ध होकर शनिवार को पोखरिया में कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया.
बरोरा पुलिस की सक्रियता से युवती की जान बच गयी. युवती को थाना लाकर उससे पूछताछ कर परिजन को सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर युवती पिता नन्हकू दास, युवती की मामी, बहन, भाभी तथा समाजसेवी छोटन दास थाना पहुंचे.
पुलिस ने उन्हें युवती को सौंप दिया. थानेदार विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि किसी ने सूचना दी कि एक युवती पोखरिया में कूद कर जान देने के प्रयास में है. एएसआइ विनय कुमार दुबे सदलबल घटनास्थल पहुंचे. तब तक युवती पोखरिया में कूद चुकी थी. लेकिन उसे पोखरिया से निकाल लिया गया.