धनबाद: रेलवे के रांगाटांड़ फिल्टर हाउस और लोको टैंक की लगभग पच्चीस फीसदी जमीन का अतिक्रमण कर लिया है. फिल्टर हाउस के एक सिरे पर पॉलिटेक्निक रोड के किनारे अपार्टमेंट बनाने की तैयारी चल रही है. तालाब की लगभग बीस कट्ठा से अधिक जमीन को भर दिया गया है. चारों ओर से बाउंड्री वाल खड़ा कर दिया गया है.
इसके अलावा कुछ दूरी पर पश्चिम दिशा में दो दर्जन से अधिक झोंपड़ी व घर बना लिये गये हैं. वहीं लोको टैंक तालाब के पश्चिम व उत्तर में सौ कट्ठा से अधिक जमीन पर कब्जा कर खटाल समेत झोपड़ी व पक्का का मकान बना लिया गया है. अतिक्रमण करने का सिलसिला जारी है.
लोको टैंक से जलापूर्ति लगभग दो साल से बंद है. यहां सिर्फ मछली उत्पादन होता है. ठेका खत्म होने से आसपास के लोग मछली मार रहे हैं. नया टेंडर निकल चुका है. जून के अंतिम सप्ताह में नये सिरे से बंदोबस्ती होगी. जबकि रांगाटांड़ फिल्टर हाउस का पानी स्टेशन व हिल कॉलोनी के रेलवे क्वार्टरों में सप्लाई होता है.