25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गश्ती वाहन पर बमबाजी, फायरिंग

लोदना/बस्ताकोला: बस्ताकोला क्षेत्र की बेड़ा कोलियरी की 14 नंबर उत्खनन परियोजना में सोमवार की रात करीब 12.50 बजे सीआइएसएफ के गश्ती वाहन (कार) पर बमबाजी कर अपराधियों ने खुली चुनौती दी है. बम के धमाके से कार संख्या-जेएच-17 इ-3268 का ऊपरी हिस्सा धंस गया. गश्ती वाहन में एएसआइ आरपी सिंह, जवान टीएल दास, विनय कुमार […]

लोदना/बस्ताकोला: बस्ताकोला क्षेत्र की बेड़ा कोलियरी की 14 नंबर उत्खनन परियोजना में सोमवार की रात करीब 12.50 बजे सीआइएसएफ के गश्ती वाहन (कार) पर बमबाजी कर अपराधियों ने खुली चुनौती दी है. बम के धमाके से कार संख्या-जेएच-17 इ-3268 का ऊपरी हिस्सा धंस गया.

गश्ती वाहन में एएसआइ आरपी सिंह, जवान टीएल दास, विनय कुमार व चालक नसीम आदि सवार थे. अपराधी परियोजना स्थित यूकेजी शॉवेल मशीन में 70 फीट केबल काट कर जाने की फिराक में थे. सीआइएसएफ व परियोजना कर्मियों से घिरता देख अपराधियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. ओबी डंप पर चढ़ कर सीआइएसएफ जवानों पर निशाना साधते हुए ताबड़तोड़ बम फेंकना शुरू किया.

जवाबी कार्रवाई में जवानों ने करीब पांच राउंड फायरिंग कर अपराधियों को भागने पर मजबूर कर दिया. पत्थरबाजी में परियोजना के ओवरमैन एके सिंह, केबल मैन शंकर भुइंया, किशोरी यादव घायल हो गये. घायलों के स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया. अपराधियों ने इस दौरान तीन हॉलपैक व एक शॉवेल मशीन का शीशा व लाइट तोड़ दिया.

सूचना पाकर मंगलवार को सीआइएसएफ के सहायक समादेष्टा मानबीर सिंह, इंस्पेक्टर कमर शकील अहमद, लक्ष्मीकांत शर्मा, अपराध शाखा के जवानों जर्मन सेफर्ड डॉग के साथ घटनास्थल पहुंचे. अधिकारी ने घटनास्थल से लाल रंग का गमछा जब्त किया. खोजी कुत्ता सहाना पहाड़ी जंगल व न्यू कॉलोनी बेड़ा तक गया. अपराधियों ने पहले बेड़ा न्यू क्वार्टर के समीप हाई टेंशन तार को शॉट करवा कर बिजली गुल कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें