धनबाद : सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा है कि धनबाद की जनता ने हमेशा उन्हें बहुत प्यार व सम्मान दिया है. इस बार भी धनबाद में भाजपा कार्यकर्ता नया इतिहास बनायेंगे. धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा से लगातार तीसरी बार टिकट मिलने पर रविवार को पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने उक्त बातें कहीं. समारोह की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने तथा संचालन महामंत्री संजय झा ने किया.
Advertisement
धनबाद में फिर नया इतिहास बनायेंगे : पशुपति
धनबाद : सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा है कि धनबाद की जनता ने हमेशा उन्हें बहुत प्यार व सम्मान दिया है. इस बार भी धनबाद में भाजपा कार्यकर्ता नया इतिहास बनायेंगे. धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा से लगातार तीसरी बार टिकट मिलने पर रविवार को पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित […]
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की तथा सांसद को फूल-मालाओं से लाद कर स्वागत किया. श्री सिंह ने कहा कि आज तक जितना भी चुनाव लड़ा हर चुनाव में पिछले चुनाव से ज्यादा मत प्राप्त हुए. 2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम धनबाद सहित पूरे देश में ऐतिहासिक होगा.
राजनीति में संस्कृति के राजदूत
धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राजनीति में संस्कृति के राजदूत हैं. सभा को भाजपा की प्रदेश मंत्री प्रोफेसर सरिता श्रीवास्तव, प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र, जियाडा के स्वतंत्र निदेशक सत्येंद्र कुमार सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मानस प्रसून ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा ,जिला परिषद के अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोरांई, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो, संजीव अग्रवाल, धरनीधर मंडल, अनिता गोरांई, अजय त्रिवेदी, रामदेव महतो, देवाशीष पाल , नितिन भट्ट, मिल्टन पार्थसारथी, राम मोहन सिंह, स्वरूप भट्टाचार्य, रूपेश सिन्हा, अमलेश सिंह, पप्पू साव, बबलू फरीदी, किरण सिंह, रीता प्रसाद, प्रीतपाल सिंह अजमानी, मुकेश पांडेय, राजकुमार मंडल, ललन मिश्र, कृष्णा अग्रवाल, शिवेंद्र सिंह रंजय सिंह, रवि सिन्हा, कपिल पासवान, सहित कई नेता-कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement