धनबाद: फेडरेशन ऑफ जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सांसद पीएन सिंह से मिला. नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने रेलवे, सड़क व फ्लाइ ओवर, स्वास्थ्य, प्रशासनिक व्यवस्था, उद्योग व व्यापार व यातायात से संबंधित मांगें रखीं. कहा कि धनबाद रेल मंडल आय के मामले में भारत वर्ष के रेल मंडलों में दूसरा स्थान रखता है.
इस रेल मंडल का मुख्यालय धनबाद और यहां देश के ख्याति प्राप्त संस्थान जैसे आइएसएम, बीआइटी, बीसीसीएल, सिंफर, डीवीसी, एमपीएल आदि होने के चलते रेल यात्रियों की आवश्यकता में लगातार इजाफा हो रहा है और उस अनुपात में नयी रेल सेवाओं से धनबाद मरहूम है. सांसद पीएन सिंह ने सभी मांगों को जायज बताया और कहा कि मांगों को पूरा करने का भरपूर प्रयास करूंगा.
उन्होंने धनबाद में एम्स खोलने पर बल दिया और कहा कि धनबाद की भौगोलिक स्थिति एम्स की अहर्ता को पूरा करता है. प्रतिनिधिमंडल में महासचिव राजेश गुप्ता, दीपक कुमार दीपू, उपेंद्र गुप्ता, शीवाशीष पांडेय, संजय लोधा, विकास अग्रवाल, अजय वर्मा, राम प्रसाद शर्मा, मुर्तजा अंसारी, ओम प्रकाश शर्मा, मधुरेंद्र सिंह, राज सिन्हा आदि उपस्थित थे.