धनबाद/धनसार : धनसार थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग शव मिलने से सनसनी फैल गयी. पहली लाश धनसार थाना क्षेत्र हावड़ा मोटर के पास पुराने मिलिट्री कैंप के जर्जर भवन में मिली. यहां 45 वर्षीय अज्ञात रिक्शा चालक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला.
वहीं कुछ घंटे बाद जोड़ाफाटक स्थित प्रेम नगर में भी एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. पुलिस दोनों की पहचान नहीं कर पायी है. वहीं शवों को पीएमसीएच पहुंचाने पर एक और समस्या आ गयी. यहां पोस्टमार्टम हाउस की मर्चरी खराब होने के कारण कर्मियों ने शव रखने से इंकार कर दिया है. अब शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखने लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.