धनबाद: मोदी सरकार में बढ़ती महंगाई के खिलाफ राजनीतिक दलों ने हमला तेज कर दिया है. मंगलवार को धनबाद नगर कांग्रेस व जदयू की ओर से पेट्रोलियम व खाद्य पदार्थो के दामों में वृद्धि के खिलाफ प्रधानमंत्री के पुतले की शवयात्र निकाल कर दहन किया.
केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की. कांग्रेस : धनबाद नगर कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को एक विशाल जुलूस के साथ रणधीर वर्मा चौक पर पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व खाद्य पदार्थो की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर विरोध किया. मौके पर जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार प्रतिदिन मूल्य वृद्धि कर रही है, जिसका खामियाजा मध्यम वर्ग परिवार व गरीब जनता पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है. कार्यक्रम में दिनेश सिंह डुगुर, वीरेंद्र पासवान, मनोज यादव, क्यूम खान, गंगा वाल्मीकि, अफजल खां, चंदन पासवान, रवींद्र वर्मा, अनिल यादव, पप्पू सिंह, अशोक साव, लाल बाबू, मृत्युंजय सिंह, नीरज पासवान, अखिलेश चौधरी, राजेश सिंह, हरेंद्र शाही, विक्रम आनंद, सहदेव साव, सत्यानंद पांडेय, तौसीफ रजा, आरिफ अंसारी, सुमित कुमार, सरोज शुक्ला आदि उपस्थित थे.
जदयू ने भी फूंका पुतला : जदयू की ओर से भी मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया. इसके पहले शवायात्र भी निकाली गयी. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष छोटन सिंह ने कहा कि जब से मोदी की सरकार आयी है, महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गयी है. जिस आशा के साथ देश की जनता ने उनको वोट दिया, ठीक उसके विपरीत काम हो रहा है. रेल किराया में बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रोल व डीजल के मूल्य में वृद्धि की गयी है. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह, मुन्ना सिन्हा, अरविंद राय, शशि प्रकाश, रंगनायिका बोस, सत्येंद्र यादव, उमाचरण महतो, तेज बहादुर सिंह, रामदेव सिंह चंद्रवंशी, पप्पू सिंह, धनलाल दूबे, बैजू सिन्हा, मनोज गुप्ता, रामलखन बोस, मो. फिरोज अहमद, डब्लू अंसारी, रीता रानी मंडल, मंजू रानी, अनिता देवी, झप्पू सिन्हा आदि उपस्थित थे.