धनबाद: फेडरेशन ऑफ जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक बीबी सिंह से मिला. नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने सात सूत्री मांगें रखीं.
कहा कि विगत वर्षो से धनबाद रेल मंडल आय के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, लेकिन धनबाद की जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर पर बने स्टेशन के लिए झरिया रेल लाइन से प्रस्तावित पुल (आरओबी) निर्माण के लिए पहल की जाये.
दक्षिणी क्षेत्र में पुल निर्माण के साथ-साथ अन्य यात्री सुविधाओं जैसे आरक्षण कार्यालय, पार्किग स्थल, यात्री निवास का निर्माण किया जाये, सिंदरी-धनबाद-गोमो यात्री रेल सेवा की समय सारणी का पुनरीक्षण किया जाये, यात्री पड़ाव में ड्राप एंड गो लेन में शुल्क वसूलने की मनाही है, इसके बावजूद शुल्क वसूला जाता है, इसे दुरुस्त किया जाये. इसके अलावा अखबारों के वितरकों के लिए अलग से व्यवस्था की जाये, गोमो के तीन रेल फाटकों पर प्रस्तावित उपरी पुल का निर्माण के लिए पहल की जाये, कतरास गोशाला अंडर पास के सिंगल होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं एवं छिनतई की घटनाएं हो रही है, इस पर फ्लाईओवर के निर्माण के लिए पहल की जाये. प्लेटफार्मो की ऊंचाई अधिक होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है, इसे दुरुस्त किया जाये. प्रतिनिधिमंडल में महासचिव राजेश गुप्ता, ओम प्रकाश शर्मा, शिवाशीष पांडेय आदि शामिल थे.
रेल मंत्री से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की मांग : चेंबर ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की मांग की है. इसके अलावा 15 और मांगों को रखा है. आग्रह किया गया है कि एलेप्पी में 18 कोच लगा कर चलाया जाये. हटिया से यशवंतपुर चलनेवाली दो ट्रेन में एक ट्रेन को धनबाद से चलाया जाये. गंगा दामोदर को बक्सर तक एवं धनबाद पटना इंटरसिटी को वाया गया चलाया जाये. धनबाद-मुम्बई के लिए दुरंतों एक्सप्रेस चलाया जाये. मालदा टाउन सूरत एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन तथा रांची बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस को दुमका तक चलाया जाये. रांची जय नगर एक्सप्रेस को रोजाना चलाया जाये.