धनबाद: राज्य के मत्स्य, पशुपालन एवं आपदा प्रबंधन मंत्री मन्नान मल्लिक ने कहा है कि भूमिहीनों को भूमि उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार गंभीर प्रयास कर रही है.
सोमवार को हूल दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को न्यू टाउन हॉल में आयोजित भूमि बंदोबस्ती पट्टा वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मल्लिक ने उक्त बातें कही. कार्यक्रम में जिले के सात अंचलों के 122 लाभुकों को भूमि बंदोबस्ती पट्टा दिया गया. मंत्री ने कहा कि लाभुकों को घर बनाने के लिए आर्थिक मदद भी उपलब्ध कराना चाहिए. टुंडी के विधायक मथुरा महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन के कार्यकाल में पहली बार हूल दिवस पर लाभुकों के बीच जमीन का पट्टा वितरित किया जा रहा है.
पूरे राज्य में आज के दिन पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. उपायुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी छान बीन के बाद लाभुकों का चयन किया है. 122 लाभुकों के बीच सात एकड़ 72 डिसमिल जमीन वितरित की गयी है. पट्टा के साथ जमीन की सत्यापित कॉपी भी लाभुकों को दी जा रही है. मौके पर सिंदरी के विधायक फूलचंद मंडल, अपर समाहर्ता बीके राय, एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी मौजूद थे. मंच का संचालन भूमि सुधार उप समाहर्ता यूके पाठक ने किया.
इंतजार कर रहे थे लाभुक
तोपचांची, टुंडी के लाभुक पट्टा लेने के लिए विधायक मथुरा महतो का इंतजार कर रहे थे. उन्हें यह कह कर रोका गया आपके विधायक अभी नहीं पहुंचे हैं, इस लिए थोड़ा प्रतीक्षा करें. श्री महतो डेढ़ घंटे लेट से पहुंचे.