धनबाद: शिक्षक नियुक्ति में अनुकंपा के आधार पर बहाली में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पास होने की अनिवार्यता को शिथिल करें. अनुकंपा के आधार पर शिक्षक बहाली टेट मुक्त हो. सांसद पीएन सिंह ने अनुकंपा पर नियुक्त समीर सोरेन, दीपक कुमार, उज्जवल तिवारी समेत कुल 23 नवनियुक्त शिक्षकों के मामले में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी को यह पत्र लिखा है.
पत्र में कहा है कि अनुकंपा पर नियुक्त शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा से मुक्त करने के संबंध में मुङो आवेदन मिला है. झारखंड सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने नवनियुक्त इन 23 शिक्षकों को बर्खास्त करते हुए अन्य पद पर नियुक्ति का आदेश दिया है.
जबकि इनकी बहाली पूर्व में ही सरकार के शिक्षा सचिव के एक आदेश पर हुई है, जिसमें टेट उत्तीर्ण होना अनिवार्य नहीं किया गया है. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की अधिसूचना का हवाला देकर अनुकंपा पर करीब दो वर्षो तक सेवा देने के बाद भी बरखास्त करने का आदेश प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने दिया है. ऐसे में वर्तमान में शिक्षा विभाग में अनुकंपा पर अभी कई मृत शिक्षकों के आश्रितों को नियुक्ति देने में बाधा उत्पन्न हो रही है. मामले में शनिवार को जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई थी. इसमें काफी विचार-विमर्श के बाद मामले में पुनर्विचार के लिए उपायुक्त प्रशांत कुमार ने कुछ बिंदुओं पर प्राथमिक शिक्षा निदेशक जीतवाहन उरांव से मार्गदर्शन मांगा है. सनद हो कि निदेशक ने 23 में 18 शिक्षकों की नियुक्ति को विभागीय नियम का हवाला देते हुए गलत ठहराया था.