धनबाद: पारा शिक्षकों के चार महीने के मानदेय का भुगतान अगर 12 जुलाई तक नहीं हुआ तो विभाग को किसी प्रकार का कोई रिपोर्ट नहीं देंगे. साथ ही अधिकारियों के निरीक्षण का बहिष्कार किया जायेगा. यह बात पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह ने कही. वह सोमवार को हीरापुर स्थित शिक्षक संघ भवन में झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की धनबाद इकाई की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न कुमार सिंह ने कहा कि बीएलओ चुनाव आयोग का बंधुआ मजदूर नहीं है. बीएलओ को प्रतिमाह कम से कम दो हजार रुपये मानदेय मिले. सम्मानजनक मानदेय व क्षतिपूर्ति अवकाश नहीं मिला तो बीएलओ कार्य का बहिष्कार करेंगे.
जिला सचिव शेख सिद्दीकी ने कहा कि सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना 2011 का 70 फीसदी मानदेय भुगतान होने के बाद ही आगे का कार्य करेंगे. मानदेय, बीएलओ समेत अन्य समस्याओं को लेकर पांच जुलाई को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया जायेगा. 12 जुलाई को सभी प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना होगा. साथ ही 19 जुलाई को डीएसइ कार्यालय का घेराव किया जायेगा. बैठक में इरफान अहमद, प्रदीप मंडल, विजय नंदन पांडेय, चंदन मोदक, रूपेश कुमार, तारापद कुमार, रंजीत कुमार महथा, जितेंद्र कुमार दे, पतिपावन राय चौधरी, राजू महतो, अमरेश नंदन उपाध्याय मौजूद थे.