धनबाद : सदर थाना की छत से सोमवार को पुटकी निवासी देवानंद वर्मा द्वारा कूद जाने के मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने जांच का आदेश दिया है. जांच का जिम्मा डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार को दिया गया है.
बताते चलें कि सोमवार को पुटकी निवासी देवानंद वर्मा सोमवार को रांगाटांड़ में खड़े ट्रैफिक जवानों के साथ उलझ गया था, जिसके बाद ट्रैफिक सिपाही उसे पकड़ कर धनबाद थाना ले आये. वहां देवानंद थाना की छत से कूद गया था. पुलिस ने बताया था कि वह शराब के नशे में था. वहीं देवानंद ने आरोप लगाया कि वह छत से नहीं कूदा, बल्कि पुलिस ने मार कर उसका पैर तोड़ दिया था.