17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : डीजीएमएस के 41 उप निदेशकों का तबादला

धनबाद : श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के निर्देश पर खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के विभिन्न संभाग के 41 उप निदेशकों का तबादला एक स्थान से दूसरे स्थान पर कर दिया गया है. इस आलोक में डीजीएमएस के मुख्य खान निरीक्षण सह विभागाध्यक्ष उत्पल साहा के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 22 खनन, 10 विद्युत […]

धनबाद : श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के निर्देश पर खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के विभिन्न संभाग के 41 उप निदेशकों का तबादला एक स्थान से दूसरे स्थान पर कर दिया गया है.
इस आलोक में डीजीएमएस के मुख्य खान निरीक्षण सह विभागाध्यक्ष उत्पल साहा के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 22 खनन, 10 विद्युत व नौ यांत्रिकी संभाग के उप निदेशकों का तबादला किया गया है.
इसमें धनबाद स्थित कार्यालय के 12 अधिकारियों का तबादला अन्य स्थानों पर कर दिया गया है, जबकि 13 उपनिदेशकों की पदस्थापना धनबाद स्थित मुख्यालय में किया गया है. अधिसूचना के मुताबिक सभी अधिकारियों को एक माह में अपने नये स्थान पर योगदान देने को कहा गया है.
धनबाद ऑफिस में इनकी हुई पदस्थापना
नाम कहां थे कहां गये
अरुण कु, उपनिदेशक (खनन) रांची क्षेत्र मुख्यालय, धनबाद
संजीव कु नोमुला, उपनिदेशक(खनन) उदयपुर क्षेत्र सोमा-मुख्यालय,धनबाद
नागेंद्र कुमार श्रीराम, उपनिदेशक(खनन) भुनेश्वर क्षेत्र डीएमआरएस, मुख्यालय
राजीव कृष्ण उपनिदेशक(खनन) हैदराबाद, क्षेत्र 2 एमएसइ, मुख्यालय
साकेत भारती, उपनिदेशक(खनन) चाइवासा, क्षेत्र मध्य जोन, धनबाद
रमेश वालिकर, उपनिदेशक(खनन) बेंगलुरु, क्षेत्र मध्य जोन, धनबाद
दुर्गा शंकर साल्वी, उपनिदेशक(खनन) अहमदाबाद, क्षेत्र परीक्षा विभाग, मुख्यालय
टिरेश्वर महतो, उपनिदेशक(खनन) बिलासपुर क्षेत्र मध्य जोन, मुख्यालय
पी दामोदर, उपनिदेशक(विद्युत) द-पू, जोन-रांची मुख्यालय, धनबाद
नरसिम्हा राव, उपनिदेशक(विद्युत) द-म,जोन हैदराबाद विद्युत, मुख्यालय(धनबाद)
वेंकटा एस, उपनिदेशक (विद्युत) पश्चिम-जोन, नागपुर मध्य-जोन, धनबाद
बालाकृष्णा, उपनिदेशक(यांत्रिक) द-म जोन, हैदराबाद यांत्रिकी मुख्यालय, धनबाद
अजय कुमार, उपनिदेशक(यांत्रिक) द-पू-जोन, रांची मध्य जोन, धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें