पुटकी: भागाबांध ओपी क्षेत्र के भागाबांध बस्ती निवासी शेखर गांगुली (24) ने अपने कमरे में गमछा के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार देर रात की है. मृतक शेखर नन बैंकिंग कंपनी रेमल का एजेंट था. भागाबांध पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
मृतक के मौसा सुबोध सिकदर द्वारा पुलिस को दिये गये बयान के अनुसार टीवी देखने के बाद शेखर रात को सोने के लिए ऊपर अपने कमरे में चला गया. गुरुवार की सुबह दरवाजा नहीं खोलने पर वेंटिलेशन से झांक कर देखने पर पता चला कि शेखर गमछा के सहारे लटका हुआ है. भागाबांध ओपी प्रभारी मंगरू उरांव ने बताया कि पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. मृतक के कमरे में सुसाइडल नोट्स भी बरामद हुआ है. उसमें लिखा है कि मैं रेमल कंपनी में काम कर बरबाद हो गया. निवेशकों का सात लाख रुपये रेमल में जमा कराया था.
सात लाख का कर्ज सहा नहीं जा रहा है. कुछ निवेशकों का पैसा चुकता कर दिया हूं और अभी भी बहुत पैसा चुकाना बाकी है. मैं अपनी मौत का जिम्मेवार स्वयं हूं. शेखर इकलौता अविवाहित पुत्र था, जो बचपन से ही भागाबांध में अपने नाना-नानी के साथ रहता था. शेखर के पिता जितेन गांगुली का निधन पूर्व में ही हो चुका है. मां विष्णुपुर पश्चिम बंगाल में किसी अस्पताल में काम करती हैं.
मिलनसार था शेखर
घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में रेमल के स्थानीय एजेंट सहित ग्रामीण उनके घर पहुंच परिजनों की हिम्मत बंधा रहे थे. ग्रामीणों के अनुसार शेखर काफी मिलनसार एवं मृदुभाषी एवं लोगों का सहयोगी था. रेमल की बंद पड़ी पुटकी शाखा से जुड़े शेखर के दोस्त एजेंटों के अनुसार शेखर ने पुटकी शाखा प्रबंधक सहित अन्य नौ लोगों के खिलाफ धनबाद न्यायालय में शिकायतवाद दर्ज कराया था.