धनबाद : ट्रेनों के समय पालन में पूर्व मध्य रेल ने गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. रेल प्रवक्ता द्वारा शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में अप्रैल 2018 से 31 जनवरी 2019 तक की अवधि के दौरान समय पालन में पिछले वर्ष की तुलना में 3.2 प्रतिशत की वृद्धि हासिल हुई है.
यह वृद्धि भारतीय रेल के किसी भी क्षेत्रीय रेलों द्वारा प्राप्त वृद्धि की तुलना में सर्वाधिक है. इस प्रकार पूर्व मध्य रेल समय पालन सुधार में ऊंची छलांग लगाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अन्य सभी 16 क्षेत्रीय रेल को पीछे छोड़ते हुए भारतीय रेल में प्रथम स्थान प्राप्त किया. पूर्व मध्य रेल द्वारा आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिये सभी क्षेत्रों जैसे नयी लाइन, आमान परिवर्तन, दोहरीकरण व विद्युतीकरण इत्यादि में कार्य पूर्ण किये गये. चालू वित्तीय वर्ष में कई महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं को पूरा किया गया जिससे परिचालन क्षमता में काफी वृद्धि हुई है.