धनबाद : साइबर अपराधियों का उत्पात कम नहीं हो रहा है. गत छह फरवरी पेयजल एवं स्वच्छता यांत्रिक प्रमंडल, धनबाद में प्रधान लिपिक मुन्ना लाल के खाते से साइबर अपराधियों ने बीस हजार रुपये उड़ा लिये. श्री लाल ने इस संबंध में धनबाद सदर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. श्री लाल पीएचइडी कॉलोनी हीरापुर में रहते हैं.
उन्होंने बताया कि छह फरवरी को उनके मोबाइल पर उनके खाते से बीस हजार रुपये निकलने का एक मैसेज आया. उनका खाता स्टेट बैंक की हीरापुर शाखा में है. पीड़ित ने जब बैंक शाखा में संपर्क किया तो बताया गया कि किसी ने उनके एटीएम का क्लोन बनाकर रकम की निकासी कर ली है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.