धनबाद : 15 जून 2017 से बंद धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड पर मंगलवार को दो मालगाड़ी का सफल परिचालन हुआ. 15 फरवरी से पहले चरण में सात जोड़ी मेल-एक्सप्रेस और एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलायी जायेगी. रेलवे ने इसके लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. पूर्व मध्य रेलवे की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस रेल खंड में यात्री गाड़ियों के अलावा माल परिवहन से अनेक फायदे होंगे.
डीजीएमएस ने बताया था खतरा : भूमिगत आग के कारण खतरे की डीजीएमएस की रिपोर्ट के बाद डीसी रेल लाइन पर चलने वाली 20 जोड़ी मेल-एक्सप्रेस एवं छह जोड़ी सवारी गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया था. बाद में इस रेल खंड के कुछ भाग को ट्रेन परिचालन के लिए सुरक्षित घोषित किया गया. उसके बाद रद्द ट्रेनों में से 14 जोड़ी मेल-एक्सप्रेस एवं चार जोड़ी सवारी गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से बहाल कर दिया. बाकी गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ नहीं हो सका था. धनबाद मंडल द्वारा इस रेलखंड की लगातार गहन निगरानी की जाती रही तथा मंडल रेल प्रबंधक एवं धनबाद मंडल के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों द्वारा कई बार इसका निरीक्षण भी किया गया.
सीसीआरएस ने बताया फिट
रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार 23 जनवरी, 2019 को मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त, खान सुरक्षा महानिदेशक व भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा गहन निरीक्षण किया गया . इसके बाद मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त कुछ संरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए इस रेलखंड को ट्रेन परिचालन के लिए पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया गया. जिसके बाद से विभिन्न फेजों में मालगाड़ी एवं पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है.
चालू होगा कतरासगढ़ स्टेशन
सबसे पहले कतरासगढ़ स्टेशन को पुन: चालू किया जायेगा . माल परिवहन की पुनर्बहाली होगी लोडेड वैगन के परिचालन से ट्रैक की स्थिति की जांच की जायेगी. इस मार्ग पर ट्रेन का परिचालन शुरू होने से न सिर्फ यात्रियों को बल्कि व्यापारी से लेकर अौद्योगिक क्षेत्र से लेकर अन्य को काफी फायदा होगा.
इन ट्रेनों का होगा परिचालन
15 फरवरी से परिवर्तित मार्ग के बदले नियमित मार्ग से चलायी जाने वाली संभावित गाड़ियां :
1. 19414 कोलकाता-अहमदाबाद (शनिवार)
2. 19607 कोलकाता-मदार (गुरुवार)
3. 13303 धनबाद-रांची इंटरसिटी
4. 15028 मौर्य एक्सप्रेस
5. 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस
6. 13351 धनबाद-एलप्पी एक्सप्रेस
7. 11448 शक्तिपुंज एक्सप्रेस
8. 68020 झारग्राम मेमू