धनबाद : करीब 20 महीने के इंतजार के बाद रेलवे बोर्ड ने धनबाद-चंद्रपुरा (डीसी) लाइन पर फिर से रेल परिचालन शुरू की इजाजत दे दी है. इस संबंध में सोमवार को बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया है. उम्मीद है कि 15 फरवरी तक इस रूट पर फिर से ट्रेनें चलने लगेंगी. सोमवार को रेलवे बोर्ड की तरफ से जारी आदेश के अनुसार डीसी लाइन पर पहले की तरह ट्रेनें चलेंगी. आदेश में परिचालन कब से प्रारंभ होगा तथा पहले कौन-कौन ट्रेन चलेंगी इसका जिक्र नहीं है.
अधिकृत सूत्रों के अनुसार 15 फरवरी तक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सकता है. बंद रेल खंड पर इसके लिए आवश्यक तैयारियां 10 फरवरी तक पूरी होने की संभावना है. धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों को इसके लिए काम युद्धस्तर पर पूर्ण कराने को कहा गया है. इससे पहले चीफ कमिश्नर फॉर रेल सेफ्टी (सीसीआरएस) शैलेश कुमार पाठक और डीजीएसएम के तत्कालीन डीजी पीके सरकार ने 23 जनवरी को डीसी लाइन का संयुक्त निरीक्षण किया था.