धनबाद: नौ वर्ष तक लटकने के बाद पीएमसीएच के चिकित्सकों का प्रमोशन का रास्ता अब साफ हो गया है. 10 जुलाई तक चिकित्सकों को प्रमोशन मिल जाने की संभावना है. मुख्यालय के इस फैसले से चिकित्सकों में हर्ष का माहौल है.
इस बाबत प्राचार्य डॉ पीके सेंगर ने बताया कि रांची में अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में प्रमोशन के लिए रास्ता साफ हो गया है.
उन्होंने बताया कि वर्ष 2006 से चिकित्सकों का प्रमोशन नहीं हो रहा था. इस कारण जो चिकित्सक जिस पद पर बने थे, उसी पर रिटायर भी हो गये. कई चिकित्सक एक ही पद पर नौ-नौ साल तक रह गये. इसके लिए कई बार मुख्यालय को पत्र लिखा गया. लंबे समय बाद विभागीय मंत्री व अधिकारियों के प्रयास से यह अब संभव हो पाया है.