22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : मेरी बेटी गायब है… माफिया सड़क पर कोयला गिरा देते हैं… टेंपो चालक मेरी बेटी को छेड़ता है …कुछ करिए सर

धनबाद : अपनी बात कार्यक्रम के लिए शनिवार को फोन पर थे एसएसपी किशोर कौशल. एक घंटे में उन्होंने 31 आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उसके निदान की पहल की. कार्यक्रम की शुरुआत गत गुरुवार को डीसी ने की थी. यह आगे भी हफ्ते में एक दिन जारी रहेगा. तोपचांची के एक व्यक्ति ने […]

धनबाद : अपनी बात कार्यक्रम के लिए शनिवार को फोन पर थे एसएसपी किशोर कौशल. एक घंटे में उन्होंने 31 आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उसके निदान की पहल की. कार्यक्रम की शुरुआत गत गुरुवार को डीसी ने की थी. यह आगे भी हफ्ते में एक दिन जारी रहेगा.

तोपचांची के एक व्यक्ति ने अपनी बच्ची के पांच जनवरी से गुम होने की शिकायत की. एसएसपी ने कहा कि वह इस मामले में व्यक्तिगत रूप से जांच करेंगे तथा उनकी बच्ची को सकुशल उनके हाथों में सौंपेंगे.

कुमारधुबी के एक व्यक्ति ने चिरकुंडा-कुमारधुबी सड़क पर बिना लाइसेंस एवं नाबालिग द्वारा ऑटो चलाने की जानकारी एसएसपी को दी. कहा कि इस कारण आए दिन दुर्घटना होती है. इस पर एसएसपी ने कहा कि उक्त मार्ग पर विशेष अभियान चलाया जायेगा. साथ ही कॉलर ने ट्राफिक उल्लंघन करने वालों पर ऑन स्पॉट जुर्माना वसूलने का सुझाव भी दिया.

लोगों ने एसएसपी को अवैध बालू के कारोबार की भी जानकारी दी. इस पर उन्होंने शीघ्र छापामारी कर अवैध बालू कारोबारियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

राजगंज के एक कॉलर ने टेंपो चालकों की मनमानी के बारे में बताया. एसएसपी ने स्थानीय थाना को मामला अग्रसारित कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

एक व्यक्ति ने बच्चों द्वारा दो पहिया वाहन लेकर बीच सड़क में घूमने की शिकायत की. इस पर एसएसपी ने कहा कि अब जनता जागरूक हो गयी है. यातायात विभाग एवं जनता के सहयोग से बच्चों को सड़कों पर गाड़ी चलाने से रोका जायेगा.

कतरास मोड़ से एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि यहां रात में कोयला लोडेड हइवा का परिचालन होता है. लोग हाइवा पर चढ़कर सड़कों पर कोयला गिरा देते हैं, जो आने-जाने वाले लोगों के लिए बहुत घातक साबित होता है.

एसएसपी ने जानकारी देने के लिए उसका शुक्रिया किया तथा कहा कि इसके विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जायेगा. कॉलर ने शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक के लिए एसएसपी की सराहना की.

एक व्यवसायी ने शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री पर कहा कि उनकी दुकान तक माल को पहुंचने में भारी परेशानी हो रही है. इस पर एसएसपी ने कहा कि आप थाना में आवेदन दें. आपको परेशान नहीं होने दिया जायेगा.

कतरास मोड़ के एक व्यक्ति ने बताया कि कतरास मोड़ से सिंह नगर तक कोयले का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है. कोयला लेकर परिचालन करने वाले भारी वाहनों में त्रिपाल नहीं रहने के कारण प्रदूषण का सामना करना पड़ता है.इस पर एसएसपी ने कहा कि इस समस्या के लिए वह बीसीसीएल के अधिकारियों से वार्तालाप करेंगे. अवैध कोयला कारोबारी पर नकेल कसेंगे.

झरिया के एक व्यक्ति ने एसएसपी को जानकारी दी कि उनके जीएसटी नंबर पर बिना उसकी जानकारी के कोयला बेचा गया है. उसने एसएसपी से इस मामले में कार्रवाई की मांग की. एसएसपी ने कहा कि इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेंगे तथा शीघ्र कार्रवाई का निर्देश झरिया थाना को देंगे.

मुनीडीह थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति ने बताया कि उनके घर का गेट उखाड़कर कुछ लोग ले गए हैं तथा गली में कब्जा करना चाहते हैं. कुछ कहने पर उनको धमकी भी दी जाती है तथा गेट भी लगाने नहीं दिया जाता. एसएसपी ने कहा कि वे दो दिन में संबंधित थाना को भेजेंगे तथा विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

एक व्यक्ति ने कहा कि वह बीसीसीएल की कोलियरी में कार्यरत है. उसकी बच्ची भी वहीं पढ़ाई करती थी. लेकिन एक टेंपो ड्राइवर पिछले कई दिनों से उसकी बच्ची को परेशान कर रहा है. उसने बताया कि उसकी बच्ची अब बाहर में जॉब कर रही है. लेकिन वह टेंपो ड्राइवर लगातार उसकी बच्ची को तंग कर रहा है. इस पर एसएसपी ने उसे कहा कि आप निश्चिंत रहें. जिले में कानून का राज स्थापित है. आपकी बच्ची को परेशान करने वाले टेंपो ड्राइवर पर कार्रवाई की जाएगी.

हफ्ते भर में थानेदार को करनी होगी कार्रवाई

कार्यक्रम के समापन के बाद एसएसपी ने कहा कि आज जितने लोगों ने समस्याएं बतायी हैं उन सबको न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से जनता और प्रशासन के बीच की दूरी समाप्त होती है. यह स्वस्थ लोकतंत्र के हित में है.

उन्होंने कहा कि लोगों ने व्यक्तिगत समस्या से ऊपर उठकर जनहित की समस्या भी उनके समक्ष रखी, जिसमें यातायात, अतिक्रमण, कोयले का अवैध कारोबार, कोयले का अवैध डंपिंग इत्यादि शामिल है. उन्होंने कहा कि जनता जागरूक हो गयी है.

प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ मंगलवार को थाना दिवस मनाया जाता है. लोग बेझिझक थाना में अपनी समस्या रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि जनता का पुलिस पर विश्वास कायम हो इसके लिए हम एक योजना लेकर आ रहे हैं जिसके तहत हर शिकायत की पर्ची शिकायतकर्ता को मिलेगी. और एक सप्ताह के अंदर थानेदार को उस मामले में कार्रवाई करनी होगी. कोई थानेदार इस मामले में कोताही करेगा तो उसे दंडित किया जाएगा.

…और ये भी हुआ

फोन पर कई लोगों ने पुलिस विभाग से जुडी समस्याओं के अलावा भी अपनी शिकायतें दर्ज़ करायी. मज़ेदार बात यह थी कि वरीय पुलिस अधिकारियों ने उनकी समस्याओं को भी गौर से सुना और सम्बंधित विभाग से बात कर उनकी मदद करने का आश्वासन दिया.

आरएसपी कॉलेज के कुछ विद्यार्थियों ने अपनी छात्रवृत्ति न मिलने की शिकायत की. इस पर एसएसपी ने कल्याण विभाग से बात कर मामले का हल निकालने की बात की. वहीं एक कॉलर ने अपनी बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक मदद की अपील की तो एसएसपी ने उन्हें इलाज से संबंधित कागजात लेकर डीसी ऑफिस में मिलने के आवेदन देने की बात की और कहा की वह डीसी महोदय से इस बाबत आग्रह करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें