बरवाअड्डा : प्रेम प्रसंग का एक जटिल मामला बरवाअड्डा थाना पहुंचा है. दावा है कि लड़का नाबालिग है और लड़की बालिग. थाना में दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा. दिन भर की मथामच्ची के बाद शाम तक कोई नतीजा नहीं निकला. लड़की और उसके परिजन शादी को दबाव दे रहे थे, लेकिन लड़का को नाबालिग बता उसके परिजन शादी से इनकार कर रहे थे. लड़का कक्षा नौ और लड़की इंटर की छात्रा है.
Advertisement
बरवाअड्डा : नाबालिग लड़का, बालिग लड़की, उलझन में पुलिस
बरवाअड्डा : प्रेम प्रसंग का एक जटिल मामला बरवाअड्डा थाना पहुंचा है. दावा है कि लड़का नाबालिग है और लड़की बालिग. थाना में दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा. दिन भर की मथामच्ची के बाद शाम तक कोई नतीजा नहीं निकला. लड़की और उसके परिजन शादी को दबाव दे रहे थे, लेकिन लड़का […]
क्या है मामला : घसकोडीह गांव के एक 14 वर्षीय किशोर का प्रेम संबंध बेहचिया गांव की एक 19 वर्ष की युवती से चल रहा था. इसके बाद लड़की के परिजन लड़के के माता–पिता पर शादी करने का दबाब बनाने लगे. लड़के के पिता ने अपने बेटे के नाबालिग होने की बात कहकर शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्ष के लोग थाना पहुंच गये.
गांव में हुई थी पंचायती : विगत 25 जनवरी की देर रात को बंधक बने लड़का के माता–पिता एवं लड़की के परिजनों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पंचायती की. पंचायती में लिखित सहमति बनी कि 30 जनवरी 2019 को लड़का तिलक, एक फरवरी 2019 को लड़की का तिलक एवं 8 फरवरी को शादी बेहचिया मंदिर में होगी.
उसमें उपहार स्वरूप लड़की के पिता लड़की को मोटरसाइकिल एवं लड़के के पिता लड़की को चांदी की चेन देंगे. लिखित करार हुआ. उसमें दोनों पक्षों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्ताक्षर हैं. इस संबंध लड़के के पिता का कहना है कि जबरन हस्ताक्षर कराया गया. वही लड़की पक्ष का कहना है कि दोनों पक्षों की सहमति से शादी तय हुई है.
युवती ने लगाया झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप
इस संबंध थाना में बुधवार की देर शाम युवती ने आवेदन देकर लड़के पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. आवेदन में युवती ने कहा है कि विगत एक वर्ष से लड़का शादी का झांसा देकर मेरा यौन शोषण कर रहा था. शादी का दबाब बनाने पर जान मारने एवं मेरे माता-पिता को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी.
वहीं लड़के के पिता ने भी थाना में आवेदन देकर नाबालिग लड़के की शादी कराने के लिए लड़की के परिजनों द्वारा जबरन दबाब बनाने का आरोप लगाया है. कहा है कि बेटे की शादी के लिए तैयार नहीं होने यौन शोषण का झूठा आरोप लड़की ने मेरे बेटे पर लगाया है. देर शाम तक दोनों पक्षों के बीच समझौता नहीं हो पाया.
पुलिस का कहना था कि नाबालिग की शादी नहीं करा सकते है. पुलिस ने लड़की के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए लड़के के खिलाफ यौन शोेषण का मामला दर्ज कर लिया है. लड़की का गुरुवार को मेडिकल कराया जायेगा. पुलिस लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि गुरुवार को मामला कोर्ट में भेज दिया जायेगा.
लड़के की मां ने आवेदन देकर एसएसपी से न्याय की गुहार लगायी
लड़के की मां ने एसएसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उसने कहा है कि मेरा पुत्र नाबालिग है. वह महज 14 वर्ष का है. विगत 25 जनवरी को कथित प्रेमिका ने मेर बेटे को फोन करके बुलाया. रास्ते में ही लड़की के पिता, चाचा ने कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर मेरे बेटे को बंधक बना लिया. सूचना पर मैं अपने पति के साथ बेहचिया पहुंची तो वहां हम दोनों को भी बंधक बना लिया गया.
देर रात तक हमलोगों को बंधक बनाकर रखा गया. फिर सभी मिलकर लड़के की शादी उसकी कथित प्रेमिका से करने का दबाब बनाने लगे. लड़की के पिता ने मोटरसाइकिल देने का भी प्रलोभन दिया. मैंने लड़के के पिता से कहा कि मेरा बेटा नाबालिग है. 21 वर्ष होने के बाद शादी करा देंगे. नाबालिग लड़के की जबरन शादी कराना कानूनी अपराध है.
लेकिन परिजनों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हमारी एक नहीं सुनी और बेटे की शादी की तारीख तय कर दी. इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में एक सादे कागज पर मेरे पति से हस्ताक्षर करा लिया गया. फिर शादी जल्द कर लेने की धमकी देने के बाद हमलोगों को बंधन मुक्त कर दिया गया. आवेदन में कहा गया है कि लड़की पक्ष के लोगों एवं उसके परिजनों से मेरे बेटे को जान का खतरा है. ये कभी भी मेरे बेटे को नुकसान पहुंचा सकते हैं. उन्होंने लड़की के पिता एवं चाचा पर कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement