धनबाद : सरायढेला थानांतर्गत सीसीडब्ल्यूओ कॉलोनी में चौबीस वर्षीय एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक सूरज अपने पिता ईश्वरपाल वाल्मीकि की तीसरी संतान था. पिता बीसीसीएल में सफाई कर्मचारी के पद से दिसंबर 2018 में रिटायर हुए थे. पिता के रिटायरमेंट में मिले पैसे में हिस्सेदारी के लिए चारों भाई में विवाद चलता रहता था. ईश्वर पाल रिटायरमेंट के पैसे से कुंज विहार में अपना घर बनवा रहे थे.
जानकारी के अनुसार रविवार शाम सूरज कहीं से शराब पीकर आया. दरवाजे पर बैठे पिता ने उसको खाने के लिए पूछा लेकिन वह बिना कुछ बोले कमरे के अंदर चला गया और दरवाजा बंद कर लिया. पिता के दरवाजा खटखटाने पर भी उसने दरवाजा नहीं खोला और कमरे में राखी हुई चुनरी से पंखे में लटक कर जान दे दी. उसके पिता ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया तो लोगों ने दरवाजा तोडा.
लेकिन तबतक देर हो चुकी थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएमसीएच भेज दिया है. मृतक के पिता ने बताया कि सूरज की अब तक शादी नहीं हुई थी. उनका सबसे बड़ा भाई गैस एजेंसी में टेंपो चलता था, जबकि दूसरा भाई मानसिक रूप से विक्षिप्त और सबसे छोटा भाई पानी के काम से जुड़ा है. सूरज शराब का आदि था.