धनबाद : जिला चेंबर ग्रुप से बैंक मोड़ चेंबर के सचिव को निकालने से चेंबर की राजनीति गरम हो गयी है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. गुरुवार को प्रमोद गोयल ने झारखंड प्रोफेशनल टैक्स से संबंधित मामले पर पोस्ट किया था, जिसमें अध्यक्ष पर सीधे कटाक्ष किया गया था.
पोस्ट में कई मामले मामले उठाये गये हैं जिसमें एक मामला यह भी उठाया गया कि नेतृत्वकर्ता वही सफल कहलाता है जो लड़ाई में सबसे आगे की पंक्ति में खड़ा हो और रिवार्ड लेने के समय पीछे की पंक्ति में. सुबह 9:41 बजे इसे पोस्ट किया गया. उमेश हेलीवाल, हरीश गंगवानी, श्याम नारायण गुप्ता, राजेश्वर कुमार गुप्ता, विनोद अग्रवाल आदि ने पोस्ट का समर्थन किया.
9:41 में प्रमोद गोयल ने पोस्ट किया था और 12:30 में ग्रुप से प्रमोद को निकाल दिया गया. हालांकि सुदर्शन जोशी ने ग्रुप से निकाले जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि व्यापारियों की समस्या को उठाना उचित है. लेकिन किसी को भी बिना कारण बताये ग्रुप से हटाना उचित नहीं है. इधर, बैंक मोड़ चेंबर सचिव प्रमोद गोयल ने कहा कि जिला चेंबर पॉकेट चेंबर बन कर रह गया है.
55 चेंबर को मिलाकर जिला चेंबर बना है. जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता जिस चेंबर से संबंध रखते हैं उसका अस्तित्व नहीं है. जो रिनॉल्ड चेंबर है उससे वे घबराते हैं. सही बात रखने पर ग्रुप से निकलवा देते है. जो अध्यक्ष अपनी बात सही से नहीं रख पाता है उसे अपने पद से ही रिमूव हो जाना चाहिए. इधर, जिला चेंबर अध्यक्ष से उनकी राय जानने के लिए फोन किया गया तो उनका एक ही जवाब था नो कमेंट्स प्लीज.