धनबाद: भाजपा ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरने का निर्णय लिया है. पार्टी ने सफाई के लिए निगम प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. शनिवार को भाजपा धनबाद नगर अध्यक्ष अमरजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने नगर आयुक्त से मिल कर आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा.
इसमें बरसात को देखते हुए पूरे निगम क्षेत्र में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाने, खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत कराने, बंद पड़े हाइ मास्ट लाइट को ठीक करने की मांग मुख्य है. टीम में नगर उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, राजकुमार मंडल, अंकेक्ष राज, हुलास दास, निर्मल प्रधान, चुना सिंह, अनमोल भारती, आशा पांडेय, मुकेश सोनी, संजय कुशवाहा, डब्ल्यू सहाय, उपेंद्र सिंह, रामशरण खटीक सहित कई शामिल थे. पार्टी ने सफाई नहीं शुरू होने पर 25 जून को धनबाद नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना देने का एलान किया है. धरना में सांसद पीएन सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
भाजयुमो प्रतिनिधिमंडल भी मिला
भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंकज सिन्हा के नेतृत्व में भाजयुमो का एक प्रतिनिधिमंडल भी आज नगर आयुक्त से मिला. श्री सिन्हा ने नगर आयुक्त से वार्ड नंबर 19 में सफाई कराने, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने तथा स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में बंटी वर्णवाल, अमित सिंह, रींकू सिन्हा, भोला पांडेय सहित कई नेता शामिल थे.