बरवाअड्डा में शराब दुकान के स्टाफ से पौने दो लाख लूट लिये जाने की घटना का अभी उद्भेदन भी नहीं हु है और शुक्रवार को दिन के उजाले में गिरोह ने फिर एक घटना को अंजाम दिया. आज कोल कारोबारी का स्टाफ इसका शिकार हुआ.
दिनदहाड़े स्टाफ से बैंकमोड़ में काला पल्सर सवार दो अपराधियों ने साढ़े चार लाख रुपये लूट लिये. एमके कोक के स्टाफ बबलू साव ने बैंक मोड़ थाना में इस संबंध में एफआइआर दर्ज करायी है. बैंक मोड़ इंस्पेक्टर मो अलीमुद्दीन व थाना प्रभारी ने पहुंच कर मामले की जांच शुरू की. शहर में चारों ओर बाइक चेकिंग चलायी गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चला. बताया जाता है कि एमके कोक का ऑफिस न्यू मार्केट बैंक मोड़ व भट्ठा जीटी रोड में है.
प्रोपराइटर मनीष अग्रवाल ने अपने स्टाफ बबलू साव को बैंक मोड़ स्थित ऑफिस से कंपनी का चेक काट कर दिया और पंजाब नेशनल बैंक से रकम ले आने को कहा. बबलू को मालिक की इनोवा कार से चालक प्रकाश राम साथ ले गया. इनोवा बैंक के बार मुख्य सड़क पर खड़ी कर दोनों चेक लेकर बैंक पहुंचे. बैंक से रकम निकाल कर बैग में रखा. बैग में कंपनी के अन्य तीन-चार पासबुक व अन्य कागजात थे. जैसे ही बबलू व प्रकाश इनोवा के समीप पहुंचे, जेपी चौक की ओर से आ रही बिना नंबर की काला पल्सर पर सवार हेलमेट पहने दो युवकों ने धक्का देते हुए बैग झपट लिया और झरिया की ओर भाग निकले. भुक्तभोगी शोर मचाने लगे तो भीड़ जुट गयी. सूचना पाकर मालिक बैंकमोड़ थाना पहुंचे. इंस्पेक्टर व थानेदार ने बबलू से अपराधियों का हुलिया लिया.