धनबाद: कॉलेजों में चल रहे तमाम वोकेशनल कोर्स 2014-15 सत्र से सेमेस्टर सिस्टम संचालित होंगे. यह निर्देश तमाम कॉलेजों को प्राप्त हो चुका है. पीके राय कॉलेज में भी सेल्फ फाइनांस के तहत संचालित तीन वर्षीय दो वोकेशनल कोर्स इंवायरमेंटल साइंस तथा बायोटेक में भी सेमेस्टर सिस्टम लागू हो गया है. यह जानकारी कॉलेज के जूलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ एलबी सिंह ने दी है. कॉलेजों में बीएड का संचालन भी वोकेशनल कोर्स के तहत ही होता है, फिलहाल बीएड में सेमेस्टर लागू नहीं हुआ है. उम्मीद है अगले सत्र से लागू हो जायेगा.
क्वालिटी में होगा सुधार : जूलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ एलबी सिंह ने बताया कि सेमेस्टर लागू होने से क्वालिटी में सुधार होगा. हर छह माह पर समय पर परीक्षा होने पर छात्रों में पढ़ाई के प्रति जहां सक्रियता बढ़ेगी, वहीं फैकल्टी भी क्लास संचालन में कोताही की स्थिति में नहीं रहेंगे.
बीएड में अभी लागू नहीं : परीक्षा नियंत्रक एएम सिद्दीकी ने बताया कि बीएड को छोड़ अन्य तमाम वोकेशनल कोर्स में जुलाई सत्र से सेमेस्टर सिस्टम लागू हो गया है. बीएड में इसलिए लागू नहीं हो पाया है कि क्योंकि इस संबंध में एचआरडी का कोई आदेश नहीं आया है, लेकिन आदेश चूंकि सभी वोकेशनल के लिए है तो आगे सत्र से इसमें भी लागू हो जाये तो कोई आश्चर्य नहीं.