धनबाद: कोयलांचल में मॉनसून दूसरे दिन थोड़ा कमजोर पड़ गया. शुक्रवार को यहां ज्यादातर स्थानों पर बूंदा-बांदी तथा कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हुई. आज अहले सुबह तेज बारिश हुई. दिन चढ़ने के साथ बारिश रुक गयी तथा मौसम साफ होने लगा.
दिन भर मौसम लगभग साफ रहा. इससे ऊमस बढ़ गयी. शाम में एक बार फिर बूंदा-बांदी शुरू हुई. कुछ देर बाद कहीं-कहीं तेज बारिश होने से एक बार फिर लोगों को ऊमस भरी गरमी से राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार आज लगभग पांच एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी.
देर रात एवं शनिवार को भी यहां अच्छी बारिश की संभावना है. बारिश तथा आसमान में बादल छाये रहने के कारण पारा में कमी आयी. आज यहां का अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहा. इस बार मौसम विशेषज्ञों ने धनबाद जिले में कमजोर मॉनसून की भविष्यवाणी की है. यहां पहले ही मॉनसून काफी विलंब से आया. अगर पर्याप्त बारिश नहीं हुई तो यहां जलापूर्ति पर भी असर पड़ सकता है.