22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची/धनबाद : धनबाद में अवैध उत्खनन, क्या हुई कार्रवाई, सीएस आज करेंगे समीक्षा, ”खान प्रहरी” से रुकेगी धनबाद में कोयला तस्करी

रांची/धनबाद : धनबाद और आसपास के क्षेत्रों में कोयले के अवैध उत्खनन, तस्करी और अवैध कारोबार पर कार्रवाई संबंधी मामले की समीक्षा गुरुवार को मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी करेंगे. इस संबंध में गृह विभाग ने डीजीपी सहित अन्य विभाग के अफसरों पत्र लिखा है. इसमें कहा गया कि कोयले के अवैध खनन और दोषियों पर […]

रांची/धनबाद : धनबाद और आसपास के क्षेत्रों में कोयले के अवैध उत्खनन, तस्करी और अवैध कारोबार पर कार्रवाई संबंधी मामले की समीक्षा गुरुवार को मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी करेंगे. इस संबंध में गृह विभाग ने डीजीपी सहित अन्य विभाग के अफसरों पत्र लिखा है.
इसमें कहा गया कि कोयले के अवैध खनन और दोषियों पर कार्रवाई के साथ संलिप्त पदाधिकारियों पर क्या कार्रवाई हुई इसको लेकर मुख्य सचिव जवाब तलब करेंगे. इस संबंध में पूर्व में ही गृह विभाग ने निर्देश जारी किया था. हालांकि अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
मुख्य सचिव कोयले के अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए कोल माइंस सर्विलांस एंड मैनेजमेंट सिस्टम एंड मोबाइल एप्लीकेशन ‘खान प्रहरी’ के उपयोग और दक्षता पर भी चर्चा होगी.
बता दें कि धनबाद में कोयला चोरी बड़े पैमाने पर होने की बात सीआइडी आइजी ने अपनी रिपोर्ट में कही गयी थी. साथ ही पुलिस मुख्यालय से यह अनुशंसा भी की थी कि तत्कालीन एसपी के अलावा जिन थाना क्षेत्रों में कोयले का अवैध कारोबार हो रहा है वहां के थानेदार और उस क्षेत्र के डीएसपी से भी स्पष्टीकरण पूछा जाये.
हालांकि अब तक उक्त अफसरों से स्पष्टीकरण पूछे जाने की जानकारी सामने नहीं आयी है. उक्त बैठक में आयकर, सूचना प्रौद्योगिकी, पुलिस मुख्यालय सहित अन्य विभागों के अफसर भी रहेंगे मौजूद.

आइजी की रिपोर्ट पर अपना मंतव्य दें सीआइडी एडीजी
धनबाद कोयला तस्करी मामले की जांच कर सीआइडी आइजी रंजीत कुमार प्रसाद ने एडीजी सीआइडी को रिपोर्ट दी थी. एडीजी ने वह रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेज दी थी. लेकिन उसमें इन्होंने अपना मंतव्य नहीं दिया था. अब पुलिस मुख्यालय ने सीआइडी एडीजी को मामले में अपने मंतव्य से अवगत कराने को कहा है.
इसके बाद ही आगे की कार्रवाई पर पुलिस मुख्यालय अपना निर्णय लेगा. एक अधिकारी ने बुधवार की शाम को बताया कि अब तक मुख्यालय के स्तर से मामले में किसी से स्पष्टीकरण नहीं पूछा गया है.
कोयला लोडिंग में रंगदारी का मामला, धनबाद में हाइ पावर कमेटी की बैठक
धनबाद : कोयला लोडिंग में उद्यमियों को हो रही परेशानी को देखते हुए गुरुवार को उपायुक्त ने हाइ पावर कमेटी की बैठक बुलायी है. इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन द्वारा उठायी गयी समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा व निदान के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. बैठक अपराह्न चार बजे समाहरणालय में रखी गयी है.
बैठक में एसएसपी, शहरी एसपी, ग्रामीण एसपी, एसडीओ व बीसीसीएल के सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधक को बुलाया गया है. इसके अलावा इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष बीएन सिंह व झारखंड रिफ्रैक्ट्रीज मैनुफैक्चर्रस एसोसिएशन के सचिव बजरंग लाल को आमंत्रित किया गया है.
उद्यमियों को उम्मीद है कि गुरुवार की बैठक में सकारात्मक पहल होगी. बताते चलें कि 19 नवंबर से बाघमारा क्षेत्र के एक से पांच तक की कोलियरियों से कोयला का उठाव ठप है. यहां उद्यमियों से कोयला लोडिंग के नाम पर 1250 रुपये प्रति टन रंगदारी मांगी जा रही है.
मंगलवार को इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला और बाघमारा क्षेत्र में हो रही रंगदारी से उन्हें अवगत कराया. उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि जल्द बैठक बुलायी जायेगी और समस्या का निदान कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें