Advertisement
बरवाअड्डा : कंचन दास की मौत से नाराज पारा शिक्षकों ने धनबाद में विधायक फूलचंद को चार घंटे तक रोके रखा
बरवाअड्डा : दुमका में पारा शिक्षक कंचन दास की मौत से नाराज पारा शिक्षकों ने रविवार को तिलैया-धरमपुर में भाजपा की अंत्योदय संदेश यात्रा रोक दी. वहीं कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे विधायक फूलचंद मंडल समेत अन्य भाजपा नेताओं को चार घंटे तक पारा शिक्षकों ने घेरे रखा. इस दौरान पारा शिक्षक मांगों के […]
बरवाअड्डा : दुमका में पारा शिक्षक कंचन दास की मौत से नाराज पारा शिक्षकों ने रविवार को तिलैया-धरमपुर में भाजपा की अंत्योदय संदेश यात्रा रोक दी. वहीं कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे विधायक फूलचंद मंडल समेत अन्य भाजपा नेताओं को चार घंटे तक पारा शिक्षकों ने घेरे रखा. इस दौरान पारा शिक्षक मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे.वहीं, विधायक व अन्य भाजपा नेता किसी प्रकार वहां से निकले. विरोध के कारण भाजपा को कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.
भाजपा नेता को खदेड़ा
भाजपा नेता उदय प्रताप सिंह (कतरास निवासी) अपनी कार से वकील से मिलने गिरिडीह जा रहे थे. पारा शिक्षकों ने उनकी कार को घेर लिया और लौटने को कहा. उदय ने कहा कि वह पदयात्रा में शामिल नहीं हैं बल्कि निजी कार्य से गिरिडीह जा रहे हैं. इस पर पारा शिक्षकों ने कहा कि पहले अपनी गाड़ी से भाजपा का झंडा हटायें. इसके बाद जाने देंगे.
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की, तोड़फोड़
वनस्थली स्कूल में भाजपा नेता रूपेश सिन्हा की कार को पारा शिक्षकों ने रोके रखा. पारा शिक्षकों ने कहा कि गांव में भाजपा वालों का प्रवेश निषेध है.
मौका देख श्री सिन्हा अपनी गाड़ी वहीं छोड़ भाजपा के एक कार्यकर्ता की बाइक से धरमपुर चले गये. पारा शिक्षकों को जब पता चला कि रूपेश सिन्हा धरमपुर में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं, तो वे भी वहां पहुंच गये. वहां पारा शिक्षक फिर रूपेश सिन्हा से भिड़ गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement