10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : किचेन व पैंट्री कार के भोजन पर रेल मंत्री की रहेगी नजर

धनबाद : अब रेल यात्री बासी भोजन नहीं खायेंगे. इसके लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. यात्रियों को मिलने वाले भोजन की क्वालिटी को लेकर अक्सर आने वाली शिकायतों को देखते हुए अब खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल अपने ऑफिस से ही उस खाने पर नजर रखेंगे, जो यात्रियों के लिए तैयार किया जा […]

धनबाद : अब रेल यात्री बासी भोजन नहीं खायेंगे. इसके लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. यात्रियों को मिलने वाले भोजन की क्वालिटी को लेकर अक्सर आने वाली शिकायतों को देखते हुए अब खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल अपने ऑफिस से ही उस खाने पर नजर रखेंगे, जो यात्रियों के लिए तैयार किया जा रहा होगा. यही नहीं, रेलमंत्री को एक क्लिक पर यह भी पता चल जायेगा कि कितनी ट्रेनें तय वक्त की देरी से चल रही हैं और कितनी तय वक्त पर हैं. सारी जानकारियां रेल मंत्री तक होंगी. आने वाले वक्त में यही जानकारी आम जनता को भी मिल सकेंगी. रेलमंत्री के लिए उनके कमरे में एक स्क्रीन भी लगायी गयी है.
दरअसल, रेलवे के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करने वाली रेलवे की ही कंपनी क्रिस ने ई-दृष्टि नाम का एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जिसके जरिये रेलमंत्री अपने कमरे से ही न सिर्फ यात्रियों के लिए तैयार होने वाला खाना, बल्कि रेलवे के बड़े प्रोजेक्ट्स पर भी नजर रख सकेंगे. अब तक कोई जानकारी लेने के लिए या तो रेल मंत्री को खुद जाना होता था या फिर फाइल पर उनके समक्ष जानकारी उपलब्ध करायी जाती थी.
ई-दृष्टि के जरिये अब खुद रेल मंत्री अपनी आंखों से ही न सिर्फ खाना पकता देख सकेंगे, बल्कि प्रोजेक्ट और ट्रेनों की स्थिति भी देख सकेंगे.
इस सॉफ्टवेयर को रेलवे के उन बेस किचेन से भी कनेक्ट किया गया है, जहां यात्रियों के लिए खाना तैयार किया जाता है. रेल मंत्री एक ही क्लिक पर यह भी देख सकेंगे कि रेलवे के कितने पैसेंजर रिजर्व ट्रेनों के लिए टिकट ले रहे हैं और कितने अनरिजर्व रेल टिकट बिक रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें