Advertisement
धनबाद : मंदिर में बदली लड्डू गोपाल की मूर्ति, पुजारी पर केस
धनबाद : हीरापुर जेसी मल्लिक रोड निवासी चंदन सरकार की पत्नी कृष्णा सरकार ने गुरुवार को धनबाद थाना में हरि मंदिर के पुजारी गोपाल गांगुली के खिलाफ अमानत में खयानत की प्राथमिकी दर्ज करायी. उनका कहना है कि उन्होंने पुजारी को लड्डू गोपाल की मूर्ति पूजा के लिए दी थी. उन्होंने मूर्ति बदल दी. पुलिस […]
धनबाद : हीरापुर जेसी मल्लिक रोड निवासी चंदन सरकार की पत्नी कृष्णा सरकार ने गुरुवार को धनबाद थाना में हरि मंदिर के पुजारी गोपाल गांगुली के खिलाफ अमानत में खयानत की प्राथमिकी दर्ज करायी. उनका कहना है कि उन्होंने पुजारी को लड्डू गोपाल की मूर्ति पूजा के लिए दी थी. उन्होंने मूर्ति बदल दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
क्या है मामला : बुजुर्ग चंदन सरकार व उनकी पत्नी कृष्णा सरकार अपने घर लड्डू-गोपाल की प्रतिदिन पूजा करते थे. कृष्णा हार्ट की मरीज हैं. उनके इलाज के लिए कुछ महीने बाहर जाना था. दंपती जनवरी माह में आठ-नौ माह के लिए बेंगलुरु गये थे. दंपती ने लड्डू- गोपाल की मूर्ति को हरि मंदिर के पुजारी को पूजा करने के लिए सौंप दिया.
लौटने के बाद लड्डू-गोपाल को वापस मांगा. पुजारी ने बदल कर लड्डू-गोपाल को लौटा दिया. पति-पत्नी का कहना है कि उनका लड्डू-गोपाल अष्टधातु का है . उनके पूर्वज पिछले डेढ़ सौ साल से इनकी पूजा करते आ रहे हैं. उनके लड्डू-गोपाल में एक शक्ति विराजमान है, जिससे उनका घर सुख समृद्ध है. मंदिर में उनके लड्डू-गोपाल को बदल दिया गया है. पुजारी का कहना है कि मंदिर में यही लड्डू-गोपाल दिया गया था. पुजारी का कहना है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मंदिर में दर्जनाधिक बाल गोपाल की मूर्ति यहां पूजा के लिए दी जाती है. संभव है कि उनका लड्डू-गोपाल किसी श्रद्धालु के पास गलती से चला गया होगा.
दंपती ने पिछले माह अपने लड्डू-गोपाल को पाने के लिए धनबाद थाना में शिकायत की थी. इसी आलोक में पुलिस दोनों पक्षों को थाना बुलाया था. वहां में सहमति बनी थी कि पुजारी वृद्ध दंपती को उनका असली लड्डू-गोपाल पांच दिसंबर तक वापस लौटा देंगे. निर्धारित तिथि में दंपती को अपना लड्डू गोपाल वापस नहीं मिला तो थाना में लिखित दिया. इसी आधार पर पुलिस ने प्रथमिकी दर्ज की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement