Advertisement
धनबाद : रंगदारी के कारण नहीं हुआ 52 फीसदी लिंकेज कोयला बुक
मनोहर कुमार धनबाद : रंगदारी के कारण ऑफर देने के बावजूद लिंकेज कोयले का हार्डकोक उद्यमियों ने 50 फीसदी भी कोयला बुक नहीं कराया है. सूत्रों की माने तो बाघमारा कोयलांचल में पड़ने वाली बीसीसीएल की एक दर्जन कोलियरियों पर रंगदारों के सिंडिकेट का कब्जा है. 650 रुपये से बढ़ा कर 1250 रुपये लदाई करने […]
मनोहर कुमार
धनबाद : रंगदारी के कारण ऑफर देने के बावजूद लिंकेज कोयले का हार्डकोक उद्यमियों ने 50 फीसदी भी कोयला बुक नहीं कराया है. सूत्रों की माने तो बाघमारा कोयलांचल में पड़ने वाली बीसीसीएल की एक दर्जन कोलियरियों पर रंगदारों के सिंडिकेट का कब्जा है. 650 रुपये से बढ़ा कर 1250 रुपये लदाई करने के विरोध में इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन ने मोर्चा खोल रखा है.
इस कारण ऑफर में 20 फीसदी की बढ़ोतरी के बावजूद हार्डकोक उद्यमियों ने बाघमारा विधायक के प्रभाव वाली कोलियरियों में कोयले का ऑफर बुक नहीं कराया है. कुछ लिंकेज होल्डरों ने पहले कोयला बुक तो कराया था, लेकिन इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन द्वारा बाघामारा में ऑफर नहीं लगाने के फैसले का समर्थन करते हुए उन्होंने अपनी बुकिंग वापस कर ली है. नवंबर माह में बीसीसीएल ने कुल 76 फीसदी कोयले का ऑफर निकाला था. उसमें सिर्फ 24 फीसदी कोयला बुक हुआ है जबकि 52 फीसदी कोयला बुक नहीं हुआ है.
ऑफर का 50400 टन कोयला हुआ बुक : कोयला मंत्रालय के निर्देश के बाद बीसीसीएल में इ-ऑक्शन बंद है. इस कारण बीसीसीएल ने लिंकेज होल्डरों (हार्डकोक) के ऑफर में करीब 20 फीसदी बढ़ोतरी कर नवंबर माह में 159600 टन कोयले का ऑफर दिया है. उसमें 50400 टन ही कोयला बुक हुआ है.
40 करोड़ आये बीसीसीएल के खाते में
बताते हैं कि लिंकेज कोयला के बिकने से प्रतिमाह औसतन 85 करोड़ रुपये बीसीसीएल के खाते में आते हैं. नवंबर माह का कोयला बुक कराने के लिए लिंकेज होल्डरों के लिए अंतिम तिथि शुक्रवार थी. शुक्रवार शाम तक करीब 40 करोड़ रुपये का ही लिंकेज कोयला बुक हुआ है.
छह से एरिया 12 तक ऑफर समायोजित करने की मांग
इधर, इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने बीसीसीएल के सीएमडी और कोल सचिव को पत्र लिख कर बाघामारा क्षेत्र में दिये गये लिंकेज कोयले का ऑफर (जो बुक नहीं हुआ है) बीसीसीएल के सिजुआ, कुसुंडा, बस्ताकोला, इजे एरिया और सीवी एरिया में देने (समायोजित) की मांग की है, ताकि बिना रंगदारी दिये कोयले का उठाव हो सके.
इन कोलियरियों में नहीं बुक हुआ कोयला
बेनीडीह, मुराइडीह, शताब्दी, नदखरकी, जमुनिया, महेशपुर, फुलारीटांड़, न्यू आकाशकिनारी, जोगीडीह, ब्लॉक-फॉर, खरखरी, न्यू आकाशकिनारी (हार्ड), कांटा पहाड़ी(एकेडब्ल्यूएम), ब्लॉक-फॉर(कोम).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement