धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार के आदेश पर जेटीडीसी ने महिलाओं के लिए चार बस चलाने का निर्णय लिया है. हालांकि 21 मई से ही बसों का परिचालन शुरू होना था. लेकिन तकनीकी कारणों से इसकी तिथि बढ़ा कर 15 जून कर दी गयी है. जेटीडीसी के स्थानीय प्रबंधक सुरेंद्र मांझी ने बताया कि कॉलेज में गरमी की छुट्टी होने के कारण तिथि बढ़ायी गयी.
कॉलेज प्रबंधन से बातचीत चल रही है. फिलहाल चार रूट में बसें चलायी जा रही है. इसमें कॉलेज की छात्रओं के अलावा कामकाजी महिला भी सफर कर पायेंगी. आवश्यकता पड़ी तो बसों की संख्या और बढ़ायी जायेगी.
बसों में होगी लेडीज कंडक्टर : बसों में लेडीज कंडक्टर की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए कुछ आवेदन आये हैं. बातचीत चल रही है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो महिला बस में लेडीज कंडक्टर ही काम करेगी. किसी कारण वश लेडीज कंडक्टर नहीं मिली तो बुजुर्ग कंडक्टर को महिला बस में रखा जायेगा.
कौन-कौन रूट पर चलेगी बस : कतरास-धनबाद, सिंदरी-झरिया-धनबाद , राजगंज-धनबाद, गोविंदपुर-धनबाद.