धनबाद: सेल्स टैक्स की आइबी व अंचल की टीम ने रविवार को देर रात जीटी रोड से दो गाड़ी जब्त की. हावड़ा से एक ट्रक गया व दूसरा ट्रक औरंगाबाद जा रहा था. दोनों ट्रक को जब्त कर गोविंदपुर थाना परिसर में लगाया गया. जांच के क्रम में पाया गया कि दोनों ट्रकों के माल का सुविधा नंबर है, जो बिहार का है. वाणिज्यकर संयुक्त आयुक्त रामजी प्रसाद ने कहा कि सुविधा नंबर की जांच की जा रही है.
जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. जो ट्रक गया जा रहा था उसमें जरदा के अलावा गुड्स थे. जबकि दूसरे ट्रक में इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स व मशीनरी पार्ट्स हैं. वाणिज्यकर सचिव के निर्देश पर जीटी रोड में छापामारी कर दोनों ट्रक को पकड़ा गया.
बिहार में सुविधा नंबर की सुविधा है. वाणिज्यकर द्वारा सुविधा नंबर डीलर को दिया जाता है. सुविधा नंबर से डीलर परमिट जनरेट करते हैं. जांच चल रही है. सुविधा नंबर सही है या गलत. इसका पता लगाया जा रहा है.