28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडल अध्यक्षों के इस्तीफे पर संगठन गंभीर, धनबाद भाजपा में डैमेज कंट्रोल शुरू

धनबाद : सात मंडल अध्यक्ष सहित 37 पदाधिकारियों के पद से इस्तीफे के बाद भाजपा में धनबाद से लेकर रांची तक डैमेज कंट्रोल शुरू हो गया है. पार्टी के संगठन महामंत्री धर्मपाल ने इस मामले में यहां के जन प्रतिनिधियों से बातचीत कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया है. वहीं दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री रघुवर दास […]

धनबाद : सात मंडल अध्यक्ष सहित 37 पदाधिकारियों के पद से इस्तीफे के बाद भाजपा में धनबाद से लेकर रांची तक डैमेज कंट्रोल शुरू हो गया है. पार्टी के संगठन महामंत्री धर्मपाल ने इस मामले में यहां के जन प्रतिनिधियों से बातचीत कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया है. वहीं दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी कहा है कि गिरफ्तार मंडल अध्यक्ष के पुत्र-भतीजे के साथ न्याय होगा. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी.
मंगलवार को धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने सीएम से मिल कर मनईटांड़ मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह के पुत्र एवं भतीजे के साथ हुई घटना की जानकारी दी. बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट को लेकर शुरू हुए विवाद में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सरकारी काम में बाधा डालने तक की धारा लगा कर मुकदमा दर्ज कराया गया है. सीएम ने वाहन चेकिंग में इस तरह के विवाद पर आश्चर्य जताया. कहा कि डीजीपी से बात करेंगे. बच्चों को न्याय मिलेगा. कार्यकर्ता निश्चिंत रहें.
मेयर ने किया निष्पक्ष जांच का आग्रह: मनईटांड़ मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह आज मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल से मिले और बच्चों को न्याय दिलाने की अपील की. मेयर ने वरीय पुलिस अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच हो. दोनों ही बच्चे होनहार व प्रतिभावान छात्र हैं. उन्हें इगो की राजनीति का शिकार होने से बचायें. इस दौरान भाजयुमो के प्रदेश मंत्री रूपेश सिन्हा भी मौजूद थे.
पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा आज धनबाद में
धनबाद. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा 21 नवंबर को धनबाद आयेंगे. यहां कार्यकर्ताओं व नेताओं से मिल उनका हाल जानेंगे. भाजपा नेता के पुत्र की गिरफ्तारी को लेकर गरमाये माहौल में मुंडा के दौरे को लेकर तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं. हालांकि, आधिकारिक तौर पर पूर्व सीएम यहां बलियापुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहे हैं. लेकिन, बुधवार को सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी करेंगे.
धर्मपाल ने की सांसद-विधायक व मेयर से बातचीत
दूसरी तरफ, भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल ने 37 पदाधिकारियों के इस्तीफे को गंभीरता से लिया है. सूत्रों के अनुसार संगठन महामंत्री ने धनबाद के सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल से फोन पर अलग-अलग बातचीत कर घटना की जानकारी ली. तीनों जन प्रतिनिधियों को इस मामले में नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए कहा गया है. जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह को भी इस मामले में सभी पक्षों से बातचीत करने को कहा गया है. जिलाध्यक्ष के जिला मुख्यालय लौट कर बैठक बुलाने का भी निर्देश दिया गया है. प्रदेश के भी कोई पदाधिकारी आ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें