धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने सरकारी कर्मियों से चावल दिवस का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है. शनिवार को समाहरणालय में चावल दिवस की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि सभी बीडीओ, सीओ, एमओ अपने-अपने क्षेत्र में खाद्यान्न वितरण की तिथि, मात्र, स्थान आदि का व्यापक प्रचार-प्रसार करें. इस कार्य में पंचायत प्रतिनिधियों, वार्ड पार्षदों का भी सहयोग लेने तथा उन्हें पूर्व में सूचित करने के लिए भी कहा.
बैठक में आज चावल दिवस वितरण कार्य से अनुपस्थित रहे जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षकों को शो-कॉज करने का निर्देश दिया. गोविंदपुर प्रखंड के पीडीएस डीलरों को छोटे-छोटे समूहों में ट्रेनिंग देने के लिए कहा गया, ताकि सभी दुकानदार पीडीएस में ऑनलाइन व्यवस्था में पारंगत हो सकें. बैठक में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) बीपीएल दास, अपर समाहर्ता विनय कुमार राय, एडीएम (आपूर्ति) अनिल सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.