Advertisement
पेट्रोल पंप के मैनेजर से बैंक के पास दिनदहाड़े 3.63 लाख रुपये लूटा
बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना अंतर्गत जीटी रोड बरवाअड्डा के सामने स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समीप शुक्रवार की दोपहर पल्सर सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े आर खेंगारजी पेट्रोल पंप बरवाअड्डा के मैनेजर अशोक सर्राफ को धारदार हथियार से मार कर घायल कर दिया और तीन लाख 63 हजार पांच सौ दस रुपये से भरा बैग लूट […]
बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना अंतर्गत जीटी रोड बरवाअड्डा के सामने स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समीप शुक्रवार की दोपहर पल्सर सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े आर खेंगारजी पेट्रोल पंप बरवाअड्डा के मैनेजर अशोक सर्राफ को धारदार हथियार से मार कर घायल कर दिया और तीन लाख 63 हजार पांच सौ दस रुपये से भरा बैग लूट लिया.
अपराधी हीरक रोड बिरसा मुंडा पार्क की ओर तेज गति से भाग गये. सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और घायल श्री सर्राफ से पूछताछ की. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को स्नेहा क्लिनिक बरवाअड्डा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. उन्हें शाम को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. इस संबंध में झरिया निवासी मैनेजर श्री सर्राफ ने बताया कि रोज की तरह सुबह पंप पहुंचा.
दोपहर के समय सेल का रुपया जमा करने के लिए बैग में लेकर कार संख्या बीआरआर 2424 में सवार होकर बैंक ऑफ इंडिया बरवाअड्डा शाखा के समीप पहुंचा. कार का गेट खोलकर नीचे उतरा और गेट लॉक कर जैसे बैंक जाने के लिए मुड़ा, पल्सर सवार दो युवक एकाएक आ धमके और किसी धारदार हथियार से सिर में हमला कर दिया. हमले से वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. गिरते ही अपराधी कंधे में टंगा बैग लूट लिया. एकाएक हुए हमले से वह काफी डरा हुआ है. पुलिस अपराधियों का पता लगाने के लिए बैंक के सामने लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है.
बैंक में तैनात हैं पुलिस के जवान फिर भी हो गयी घटना
बैंक के चंद कदम दूरी में हुई लूट का मामला बरवाअड्डा क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. बैंक गेट में पुलिस भी तैनात है. लेकिन अपराधियों ने घटना को इतनी सफाई एवं कम समय में अंजाम दिया कि आसपास के लोग देखते रहे और अपराधी भाग निकले. अपराधियों के निकल जाने के बाद लोग जुटे और घायल अशोक सर्राफ को अस्पताल पहुंचाया. प्रत्यदर्शियों के अनुसार एक अपराधी बाइक में ही बैठा रहा. दूसरे ने घटना काे अंजाम दिया. प्रत्यक्षर्शियों ने बताया कि अपराधियों के पास हथियार भी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement