धनसार: धनसार थाना क्षेत्र में एक युवती को अपने नाबालिग पति के घर नहीं घुसने दिया गया. पिता ने भी लड़की का साथ नहीं दिया तो मामला पुलिस तक पहुंच गया. बताया जाता है कि एक नाबालिग लड़का के साथ बालिग लड़की का प्रेम संबंध था, जो शारीरिक संबंध में बदल गया. दोनों ने भाग कर झरिया के एक मंदिर में शादी रचा ली.
जब लड़का वालों के परिजनों ने लड़की को रखने से इनकार किया तो लड़की ने धनसार थाना में अपने नाबालिग पति, उसके पिता संतोष प्रसाद व बुआ माया देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
क्या है मामला : मामला पुराना स्टेशन का है. 15 वर्षीय नाबालिग लड़का व 20 वर्षीया लड़की 11 जून को घर से भाग गये. लड़का के पिता ने उसी दिन अपने बेटे की गुमशुदगी का सनहा धनसार थाना में दर्ज करा दिया.
दोनों दो दिनों तक झरिया बालूगद्दा में रहे. शुक्रवार की सुबह दोनों ने दुखहरणी मंदिर में शादी कर ली. तब-तक लड़का के परिजनों को खबर मिली तो मंदिर से दोनों को पकड़ कर घर लाया. लड़का के पिता ने अपने बेटे को घर में बंद कर दिया और लड़की को उसके घर भेज दिया. अपने परिजनों ने भी लड़की को दुत्कारा और कहा कि जिसके साथ भागी थी, उसी के साथ रहो. थक हार कर वह धनसार थाना पहुंच गयी और मामला दर्ज कराया. पीड़िता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.